सार
तीन मैचों में कोहली सिर्फ 58 रन ही बना सके। सभी मैचों में वह स्पिनरों के सामने घुटने टेकते नजर आए। पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने कोहली के फॉर्म पर कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है।
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप से ब्रेक के बाद वनडे टीम में वापसी करने वाले विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। पहले वनडे में 34 रन बनाने के बाद दूसरे वनडे में वह सिर्फ 14 रन ही बना सके। तीसरे वनडे में भी वह 20 रन बनाकर आउट हो गए। तीन मैचों में कोहली सिर्फ 58 रन ही बना सके। सभी मैचों में वह स्पिनरों के सामने घुटने टेकते नजर आए।
अब कोहली के फॉर्म पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने अपनी राय दी है। उन्होंने कहा, ''इस सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा या कोई भी बल्लेबाज हो, 8-30 ओवर के बीच सेमी-न्यू बॉल पर खेलना थोड़ा मुश्किल होता है। कोहली की बल्लेबाजी को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। सभी पिचें ऐसी नहीं होती हैं। लेकिन स्पिनरों को खेलना वाकई में बहुत मुश्किल है। मैं यहां विराट कोहली का बचाव नहीं कर रहा हूं, लेकिन यहां स्पिन खेलना बहुत मुश्किल है।''
भारत को वनडे सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। पहला मैच टाई रहा था। इसके बाद श्रीलंका ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली। भारत को 27 साल बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। यह गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद पहली वनडे सीरीज थी। इससे पहले भारत ने टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया था।
कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में भारत को 110 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए। अविष्का फर्नांडो (96) और कुसाल मेंडिस (59) ने शानदार पारियां खेलीं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 26.1 ओवर में 138 रन पर ऑलआउट हो गई।