IND vs SA 4th T20I: लखनऊ में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले चौथे टी20i में कोहरे ने खलल डाला है। इसी बीच अटल बिहारी बाजपेई एकाना क्रिकेट स्टेडियम में हार्दिक पांड्या मास्क लगाकर उतरे हैं। उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
IND vs SA 4th T20i, Lucknow: लखनऊ में भारत और साउथ अफ्रीका के मैच में पॉल्यूशन चर्चा का विषय बन गया है। मुकाबले से पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मास्क पहनकर मैदान में नजर आए। दावा किया जा रहा है, कि वो लखनऊ के प्रदूषण के चलते फेस मास्क लगाकर बाहर निकले। सोशल मीडिया पर अलग ही दावा किया जा रहा है कि मुकाबले के दौरान लखनऊ का पॉल्यूशन लेवल 400 के पार हो गया था। ऐसे में बाहर जाना बेहद खतरनाक है, क्योंकि इतना एक्यूआई डेंजरस श्रेणी में आता है।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं पहना मास्क
भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ही सिर्फ मास्क लगाकर मैदान पर घूमते नजर आए, वो भी कुछ देर ही दिखे। बाकी के किसी भी खिलाड़ियों को ऐसा करते हुए नहीं देखा गया। कुछ समय के बाद हार्दिक भी बिना मास्क के ही दिखाई दिए। साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने भी फेस मास्क नहीं पहन रखा था। लेकिन, मौसम वेबसाइट्स के मुताबिक, शाम 7 बजकर 30 मिनट पर लखनऊ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया था।
और पढ़ें- वरुण चक्रवर्ती ICC T20I रैंकिंग में नंबर वन पर, जानें कौन हैं टॉप 5 में भारत के 2 बल्लेबाज?
ज्यादा फॉग के चलते टॉस में हुई देर
इस मुकाबले के लिए टॉस निर्धारित समय 6 बजकर 30 मिनट पर होना था, लेकिन ज्यादा फॉग होने के चलते इसे रोक दिया गया। दरअसल, उसी समय लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में ज्यादा फॉग नजर आने लगा। वहां के स्टैंड्स भी सही से नहीं देख रहे थे। इसी के चलते टॉस को रोकने का फैसला अंपायर द्वारा लिया गया। बताया गया कि ये फॉग में देरी के चलते हुई है। हालांकि, अंपायर ने 7, 7:30 और 8 बबजे मैदान का निरीक्षण किया, मगर कुछ बदलता नजर आया। अब अगला इंस्पेक्शन 8:30 में होगा।
भारतीय क्रिकेट पर स्मॉग का साया
जिस तरह से स्मॉग ने लखनऊ में होने वाले इस मैच में खलल डाला है, यह आने वाले समय के लिए भी अच्छी साइन नहीं है। अगर ऐसा ही प्रदूषण आगे बढ़ गया, तो दिल्ली, चंडीगढ़, लखनऊ सहित कई नॉर्थ इंडिया के लिए मैच का आयोजन कराना मुश्किल हो जाएगा। ऐसा ही कुछ आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका और बांग्लादेश के मैच में देखने को मिला था। उस समय दिल्ली में प्रदूषण चर्चा का विषय बन गया था। पहले भी दिल्ली में ऐसा हो चुका है।
और पढ़ें- IND vs SA 4th T20I: लखनऊ में धुंध की वजह से टॉस में देरी, जानें कब शुरू होगा मुकाबला
