सार
Hasin Jahan cryptic post for Mohammed Shami: आईपीएल 2025 के बीच सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक मैच के लिए कोलकाता पहुंचे। जहां पर उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन में मैच खेलना था, लेकिन शमी के कोलकाता पहुंचते ही उनकी एक्स वाइफ हसीन जहां ने उन पर जमकर निशाना साधा और बेटी आयरा जहां से मिलने को लेकर कई गंभीर आरोप लगाएं। यहां तक कहा कि शमी को बेटी की कोई जिम्मेदारी कभी थी ही नहीं। आइए आपको दिखाते हैं हसीन जहां का यह लंबा चौड़ा पोस्ट, जिसमें उन्होंने शमी के लिए आग उगला...
कोलकाता आते हैं, पर बेटी से नहीं मिलते (Mohammed Shami daughter Aira controversy)
इंस्टाग्राम पर हसीन जहां ने 3 अप्रैल को एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा- शमी अहमद कोलकाता आता हैं, लेकिन कभी अपनी बेटी आयरा से मिलने की कोशिश नहीं करता हैं। लास्ट टाइम जो मिला था वह जज के डर से मिला था। इतना ही नहीं अपनी पोस्ट के कैप्शन में हसीन जहां ने लंबा चौड़ा मैसेज लिखा और कहा कि आप को बेटी की कोई परवाह कोई जिम्मेदारी कभी थी ही नहीं, लेकिन घटिया समाज मुझे गलत कहता रहा। इतना ही नहीं हसीन ने यह भी कहा कि अरबपति बाप होने के बाद भी शमी ने कभी बेटी से मिलने की, अच्छी एजुकेशन देने की, उसके भविष्य को सुरक्षित करने की कोशिश नहीं की। कभी किसी त्योहार या जन्मदिन पर बेबो से बात नहीं करते हैं।
बार-बार फोन करने से बेटी को किया माना (Hasin Jahan slams Mohammed Shami on social media)
हसीन जहां ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि कुछ साल पहले बकरीद पर बेबो शमी अहमद से बात करने के लिए फोन लगा रही थी और मैसेज कर रही थी, डैडी मुझे आपसे बात करनी है। शमी ने बहुत समय बाद कॉल करने को कहा। बेबो उनसे बात करके खुश हुई, लेकिन फिर दूसरे दिन जब कॉल किया, तो शमी ने कहा कि रोज-रोज फोन मत किया करो मैं बिजी रहता हूं। उस दिन मेरी बेटी बहुत रोई। हसीन ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा कि शमी अहमद को अल्लाह इसी दुनिया में जहन्नुम दिखाएगा। मेरी बेटी के आंसू जाया नहीं जाएंगे। सोशल मीडिया पर हसीन जहां का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
7 साल से अलग रह रहे हैं मोहम्मद शमी और हसीन जहां (Hasin Jahan latest Instagram post on Shami)
बता दें कि मोहम्मद शमी और हसीन जहां की मुलाकात आईपीएल के दौरान हुई थी। जहां पर हसीन जहां कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए चीयर लीडर्स का काम करती थीं। 2014 में दोनों की शादी हुई। 4 साल तक दोनों का रिश्ता चला, लेकिन हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा, मैच फिक्सिंग और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर जैसे कई आरोप लगाएं। इसके बाद 2018 से दोनों अलग रह रहे हैं। दोनों की एक बेटी आयरा जहां भी हैं, जो अपनी मां के साथ कोलकाता में रहती हैं। शमी की बात करें, तो मोहम्मद शमी इस समय आईपीएल 2025 में SRH के लिए खेल रहे हैं। इससे पहले वह चैंपियंस ट्रॉफी विनर टीम का हिस्सा भी थे।