सार

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी कि आईसीसी ने हाल ही में मार्च 2023 के लिए अपनी महिला खिलाड़ियों के नॉमिनेशन की घोषणा की है, जिसमें 3 खिलाड़ियों को जगह मिली है।

स्पोर्ट्स डेस्क : दुनियाभर में महिला क्रिकेट एक नया आयाम रच रहा है। हाल ही में भारत में वूमेंस प्रीमियर लीग 2023 का आयोजन भी किया गया था और इंटरनेशनल मंच पर भी महिला क्रिकेटर कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर रही हैं। इस बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मार्च 2023 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है। जिसमें पापुआ न्यू गिनी की दो और रवांडा की एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है। आइए आपको बताते हैं कौन है यह प्लेयर्स और उन्होंने क्या कमाल करके दिखाया।

पापुआ न्यू गिनी के 2 खिलाड़ियों को मिली जगह

बता दें कि आईसीसी ने मार्च 2023 के लिए जो प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनेशन की घोषणा की हैं उसमें पापुआ न्यू गिनी की सिबोना जिमी का नाम शामिल है, उन्होंने पैसिफिक आईलैंड महिला क्रिकेट चैलेंज जीतने के लिए अपने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट के एक मैच में सिबोना जिमी ने 24 गेंद पर 41 रनों की धुआंधार पारी खेली और उसके बाद इसी टूर्नामेंट में फिजी के खिलाफ 33 रन बनाए। इतना ही नहीं 30 वर्षीय सिबोना ने फाइनल में वानुअतु के खिलाफ 37 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को मजबूती दी और टीम ने कुल 132 रन बनाए। इतना ही नहीं उन्होंने 2 ओवर में केवल 7 रन देकर 3 विकेट भी चटकाए। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते प्रतिद्वंदी टीम केवल 32 रन ही बना पाई। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 127 रन और 6 विकेट अपने नाम किए।

दूसरी ओर पापुआ न्यू गिनी की एक अन्य खिलाड़ी जिसे आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ की लिस्ट में जगह मिली है वो है रवीना ओए। रवीना ने भी पेसिफिक आईलैंड महिला क्रिकेट चैलेंज में पापुआ न्यू गिनी की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 10 विकेट चटकाए। 27 वर्षीय खिलाड़ी ने हर मैच में कम से कम 1 विकेट जरूर लिया और फाइनल में वानुअतु के खिलाफ पहली गेंद पर ही विकेट चटकाया। इस टूर्नामेंट में उनका बेस्ट स्कोर 5 रन देकर तीन विकेट लेना था।

19 साल की हेनरीट इशिम्वे को मिली जगह

पापुआ न्यू गिनी की दो खिलाड़ियों के अलावा रवांडा की 19 साल की क्रिकेटर हेनरीट इशिम्वे को भी इस लिस्ट में जगह मिली है। उन्होंने t20 फॉर्मेट में कुल 50 मैच खेले हैं। उन्होंने हाल ही में नाइजीरिया क्रिकेटर फेडरेशन महिला इंटरनेशनल टी-20 टूर्नामेंट में बैट और बॉल दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया। घाना के खिलाफ उन्होंने 22 गेंद पर 32 रन बनाए और उसके बाद गेंदबाजी में भी कमाल करके दिखाया। उन्होंने इस मैच में 4 विकेट चटकाए। इसके बाद इसी टूर्नामेंट में उन्होंने 6 रन देकर 5 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया और इस मैच में बल्ले से 33 बॉल पर 43 रन भी बनाए।

जल्द होगी प्लेयर ऑफ द मंथ के नाम की घोषणा

बता दें कि आईसीसी ने इन तीन खिलाड़ियों को मार्च 2023 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनेशन के लिए चुना है। अब तीनों में से किसी एक खिलाड़ी के नाम का ऐलान जल्द ही किया जाएगा।

और पढ़ें- IPL 2023 में जब साथ नजर आए बॉलीवुड और क्रिकेट के किंग, झूम उठा पूरा माहौल