सार
वनडे वर्ल्डकप 2023 (ODI CWC 2023) का 27वां मैच हिमाचाल प्रदेश के खूबसूरत धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया (AUS vs NZ) ने पहले बैटिंग करते हुए 388 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है।
ODI World Cup AUS vs NZ. वनडे विश्वकप 2023 का 27वां मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। मैच में टॉस न्यूजीलैंड की टीम ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 388 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इस मैच में न्यूजीलैंड की जबरदस्त खेल दिखाया लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 5 रनों से जीत दर्ज कर ली है।
AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 388 रन
टॉस हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बैटिंग की। वर्ल्डकप में पहले बार ट्रेविस हेड को मौका मिला और हेड सिर्फ 67 गेंद पर 10 छ्क्के 7 चौके ठोंक डाले। हेड 109 रन बनाकर आउट हो गए। डेविड वार्नर ने फिर तूफानी पारी खेली और 65 गेंद पर 5 चौके और 6 छक्कों के साथ 81 रन बनाए। मिचेल मार्श ने 38 और स्टीव स्मिथ ने 18 रन बनाए। बाद में ग्लेन मैक्सवेल ने 24 गेंद पर 41 रन और जोश इंग्लिस ने 28 गेंद पर 38 रन बनाए। कप्तान पैट कमिंस ने भी गजब की बैटिंग की और सिर्फ 14 गेंद पर 4 छक्कों की मदद से 37 रन बना डाले। ऑस्ट्रेलिया की टीम 50वें ओवर में ऑलआउट हो गई लेकिन तब तक बोर्ड पर 388 रन टांग दिए। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और ग्लेन फिलिप्स ने 3-3 विकेट चटकाए। सैंटनर ने दो विकेट लिए।
AUS vs NZ: न्यूजीलैंड की 5 रनों से हार
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिले 388 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने शुरू से ही आक्रामक रूख अपना लिया। डेवॉन कॉनवे और विल यंग की जोड़ी ने न्यूजीलैंड को तूफानी शुरूआत दिलाई और 6 ओवर तक 10 की औसत से रन बनाए। लेकिन कॉनवे 8वें ओवर में 28 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रविंद्र रचिन 116 रन बनाकर आउट हो गए। डेरेल मिचेल ने 54 रन बनाए और टॉम लैथम ने हाफ सेंचुरी जड़ी। सारा खेल जिम्मी निशम ने किया लेकिन 50वें ओवर की 5वीं गेंद पर रन आउट होने की वजह से ऑस्ट्रलिया ने यह मैच 5 रनों से जीत लिया है।
यह भी पढ़ें
ODI CWC 2023 AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया में ट्रेविस हेड की वापसी, क्या कमाल कर पाएगी न्यूजीलैंड