सार
5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे वनडे विश्वकप के लिए पाकिस्तान की टीम भारत पहुंच चुकी है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टीम के साथ कुछ ऐसा व्यवहार हुआ कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को वीडियो शेयर करना पड़ा।
ICC ODI World Cup. भारत में 5 अक्टूबर से वनडे विश्वकप टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। पाकिस्तान की टीम पहला मैच 6 अक्टूबर को खेलेगी। इस प्रतियोगिता के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत पहुंच चुकी है। हैदराबाद एयरपोर्ट पर हजारों फैंस ने पाकिस्तानी टीम का स्वागत किया। इस दौरान खिलाड़ी भी फैंस का प्यार देखकर बेहद खुश नजर आए। एयरपोर्ट पर जिस वक्त पाकिस्तान की टीम पहुंची, चारों तरफ लोग ही लोग दिखाई दे रहे थे। फैंस ने पाकिस्तानी टीम को जी भरकर दुआएं भी दी हैं।
पीसीबी ने शेयर किया वेलकम वीडियो
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से भारत में हुए वेलकम का वीडियो शेयर किया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। पाकिस्तान की टीम जब हैदराबाद पहुंची तो फैंस ने उन्हें चैंपियन बनने के लिए विश किया। कई लोगों के हाथों में तख्तियां थीं, जिस पर लिखा था वेलकम चैंपियंस।
लास्ट मोमेंट पर मिली टीम को वीजा
पाकिस्तानी बोर्ड की मानें तो टीम पहले दुबई जाकर प्रैक्टिस करना चाहती थी लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दुबई का प्लान कैंसिल करना पड़ गया। वहीं भारत से भी उन्हें अंतिम समय में ही वीजा मिल पाया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से इसकी शिकायत भी की है। फिलहाल पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत पहुंच चुकी है और उनका ग्रैंड वेलकम किया गया है।
कब होगा भारत-पाक मुकबला
पाकिस्तान की टीम विश्वकप का आगाज 6 अक्टूबर को कर देगी और पहला मैच नीदरलैंड के साथ खेलेगी। इसके बाद 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का करोड़ों फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से हराया, 2-1 से भारत ने यह जीती सीरीज