ICC Women's Player of the Month July 2025: आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ जुलाई 2025 में इंग्लैंड की सोफिया डंकले और सोफी एलेस्टोन के के साथ आयरलैंड की गैबी लुईस ने जगह बनाई है। तीनों ने पिछले महीने में कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है।
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ (जुलाई 2025) की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड की खिलाड़ी सोफिया डंकले- सोफी एक्लेस्टोन और आयरलैंड की गैबी लुईस ने इसमें बाजी मारी है। जुलाई महीने में इस इंग्लैंड और आयरलैंड मूल की तीनों खिलाड़ी ने लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया था, जिसका परिणाम उन्हें मिला है।
व्हाइट बॉल क्रिकेट में गरजा था सोफिया का बल्ला
व्हाइट बॉल घरेलू मैचों में सोफिया ने बल्ले से कई बड़ी और कमाल की पारियां खेली हैं। भारत के खिलाड़ी एकदिवसीय श्रृंखला में उनका बल्ला जमकर गरजा था। साउथैंपटन में डंकले ने 83 रनों की शानदार पारी खेली थी। तीन मैचों की सीरीज में उनके बल्ले से 126 रन निकले थे, जिसमें 2 बार वो नाबाद रहीं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने जुलाई में भारत के खिलाफ टी20i सीरीज में भी दमदार प्रदर्शन करके दिखाया था।
डंकले ने इंडिया के खिलाफ बल्ले से किया कमाल
ब्रिस्टल में खेले गए पहले मुकाबले में कुछ खास बल्ले से योगदान नहीं दे सकी थीं, लेकिन उसके बाद द ओवल ने उनका बल्ला जमकर गरजा और 75 रनों की धुंआधार पारी खेली। उनकी उस दमदार पारी के बदौलत इंग्लैंड ने उस मुकाबले में भारत के खिलाफ 5 रनों से जीत दर्ज की थी। उसके बाद डंकले का फॉर्म वापस आ गया और फिर अगले टी20i में 22 गेंदों पर 200+ की स्ट्राइक रेट से 46 रन बनाई थीं। इंग्लैंड की ओर से टी20i सीरीज में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी भी रहीं।
ये भी पढ़ें- ओवल टेस्ट के हीरो बने सिराज और प्रसिद्ध, ICC रैंकिंग में मचाया धमाल- यशस्वी भी पहुंचे टॉप पर
भारत के खिलाफ सोफी एलेस्टोन ने गेंद से बिखरी जादू
सोफी एक्लेस्टोन ने भी भारत के खिलाफ घरेलू टी20i और एकदिवसीय सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था। हालांकि, सीरीज का अंतर इंग्लैंड के पक्ष में नहीं रहा, लेकिन इस अनुभवी स्पिनर ने गेंद से जादू बिखेरा। 4 मैचों में उन्होंने 4 विकेट चटकाए। दो मैचों में उनका प्रदर्शन उम्दा रहा था। इसमें बर्मिंघम में पांचवे टी20i में 2 विकेट लिए थे।
सोफी ने बल्ले से भी किया कमाल का प्रदर्शन
बल्ले से भी सोफी ने लाजवाब खेल दिखाते हुए 65 रन बनाए थे। इसके अलावा आखिरी गेंद पर उन्होंने लक्ष्य का पीछा करके मैच भी जिताया था। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 35 रहा था। यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। लॉर्ड्स में खेले गए तीन मैचों की ODI सीरीज में प्लेयर ऑफ द मैच बनी थीं।
गैबी लुईस ने भी बल्ले से दिखाया दम
आयरलैंड के कप्तान गैबी लुईस ने भी जुलाई में कमाल का फॉर्म दिखाया। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए वनडे और टी20i सीरीज में उन्होंने लाजवाब प्रदर्शन किया था। 3 टी20i मैचों में उनके बल्ले से 154 रन निकले थे। उनका औसत 77.00 का रहा। उनकी पारी के चलते आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को क्लीन स्वीप कर दिया था। उन्होंने बल्ले से सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन उस समय दिखाया था, जब दूसरे टी20i में 50 गेंदों पर 87 रन बनाई थीं। इसके अलावा गेंद से भी उन्होंने 3 विकेट लिए थे।
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान ने T20I ट्राई सीरीज के लिए 22 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, पाकिस्तान-यूएई से होगा सामना
