Afghanistan Cricket Team Squad 2025: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान और यूएई के साथ टी20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के लिए अपनी 22 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इसमें टीम के स्टार बॉलर राशिद खान के अलावा किन लोगों को जगह मिली है आइए जानते हैं...

Afghanistan 22 Players Team List: एशिया कप 2025 से पहले अफगानिस्तान की टीम को पाकिस्तान और यूएई के साथ ट्राई सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 29 अगस्त से होगी और सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 सितंबर को खेला जाएगा। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ अपकमिंग ट्राई सीरीज के लिए 22 सदस्यों की टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें अनुभवी लेग स्पिनर राशिद खान को टीम का कप्तान बनाया गया है, जिन्होंने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान की टीम को नॉकआउट मैच तक क्वालीफाई करवाने में अहम रोल निभाया था। इसके अलावा टीम में किन खिलाड़ियों को जगह मिली है आइए जानें-

अफगानिस्तान टीम में किन खिलाड़ियों को मिली जगह

आगामी यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम में राशिद खान के अलावा दिग्गज खिलाड़ी अजमत उल्लाह उमरजई, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), फजल हक फारूकी और मोहम्मद नबी जैसे सीनियर प्लेयर को शामिल किया गया हैं। इसके अलावा इस सीरीज में नए प्लेयर्स को भी मौका मिला है, जो अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। इसमें वफीउल्लाह तारखिल, अब्दुल्ला अहमदजई और बशीर अहमद जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

और पढे़ं- इस क्रिकेटर ने तोड़ दिया अपना वादा, आखिर क्यों करनी पड़ी जल्दी शादी?

बोलने का खेल और करोड़ों की कमाई, जानें कितनी होती है एक क्रिकेट कमेंटेटर की सैलरी?

पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ अफगानिस्तान की 22 सदस्यीय टीम

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, वफीउल्लाह तारखिल, इब्राहिम जादरान, दरवेश रसूली, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी। नांग्याल खरोती, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मुजीब जादरान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीन उल हक, फरीद मलिक, सलीम सफी, अब्दुल्ला अहमदजई, बशीर अहमद।

अफगानिस्तान बनाम यूएई और पाकिस्तान ट्राई सीरीज शेड्यूल

29 अगस्त 2025- अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान

30 अगस्त 2025- यूएई बनाम पाकिस्तान

1 सितंबर 2025- यूएई बनाम अफगानिस्तान

2 सितंबर 2025- पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान

4 सितंबर 2025- पाकिस्तान बनाम यूएई

5 सितंबर 2025- अफगानिस्तान बनाम यूएई

7 सितंबर 2025- फाइनल मुकाबला