- Home
- Sports
- Cricket
- ICC Women's T20 World Cup: शेफाली वर्मा से लेकर मंधाना और हिली तक वर्ल्ड की इन टॉप 5 प्लेयर्स पर होंगी दुनिया की निगाहें
ICC Women's T20 World Cup: शेफाली वर्मा से लेकर मंधाना और हिली तक वर्ल्ड की इन टॉप 5 प्लेयर्स पर होंगी दुनिया की निगाहें
- FB
- TW
- Linkdin
10 फरवरी से होगा आगाज
महिला टी20 विश्वकप का आगाज 10 फरवरी से होने जा रहा और इसका फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में दुनिया की टॉप 10 टीमें हिस्सा लेंगी और भारतीय महिला टीम पहली बार विश्व कप जीतने के लिए मैदान में उतरेगी।
भारतीय स्टार स्मृति मंधाना
टीम इंडिया की सीनियर महिला टीम की ओपनर स्मृति मंधाना पर पूरी दुनिया की निगाहें होंगी। मंधाना दुनिया की टॉप सलामी बैटर मानी जाती हैं और हाल ही में उनका फॉर्म ऐसा रहा है, जिसे देखकर वे लगता है कि वे वर्ल्ड कप में कमाल करने वाली हैं।
ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर हीली
ऑस्ट्रेलिया की सलामी बैटर और विकेटकीपर एलिसा हीली पर भी दुनिया की नजरें टिकी रहेंगी। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम हीली के प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगा। हीली ने हाल में शानदार क्रिकेट खेला है और फैंस को उम्मीद है कि हीली का शानदार फॉर्म जारी रहेगा।
वर्ल्ड चैंपियन शेफाली वर्मा
हाल ही में आईसीसी अंडर-19 वुमेंस वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाने वाली कप्तान शेफाली वर्मा पर भी फैंस की नजरें रहेंगी क्योंकि वे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं। शेफाली वर्मा टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए ओपनिंग कर सकती हैं।
हरमनप्रीत कौर का प्रदर्शन
टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर भी लोगों की नजर होगी क्योंकि वे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। वे महिला टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली प्लेयर हैं और उनका अनुभव भी काम आएगा।
सोफी एक्लेस्टोन का कमाल
इंग्लैंड की बॉलर सोफी एक्लेस्टोन ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्होंने दुनियाभर की टीमों को हैरान किया है। इंग्लैंड की टीम ने कई लो स्कोरिंग मुकाबले जीते हैं जिसमें सोफी की गेंदबाजी का कमाल दिखा है। माना जा रहा है कि वे वुमेंस वर्ल्ड कप में शानदार खेल का मुजाहिरा करेंगी।
यह भी पढ़ें