सार

महिला टी20 विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम रोमांचक मुकाबला 5 रनों से हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने 6ठीं बार फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब उनका मुकाबला इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका की विनर टीम से होगा।

 

Women's T20 World Cup 2023. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला टी20 विश्वकप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन से मैच जीतकर फाइनल का टिकट कटा लिया है। मैच में एक वक्त ऐसा भी रहा जब लग रहा था कि भारतीय टीम इतिहास रचने वाली है लेकिन तभी कप्तान हरमनप्रीत सिंह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन ऑउट हो गईं और भारतीय टीम ने मैच गंवा दिया। भारत की इस हार में कई बिंदु ऐसे रहे जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीता।

शेफाली वर्मा की खराब फील्डिंग

अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप की स्टार खिलाड़ी शेफाली वर्मा इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाईं और हर मैच में फील्डिंग भी खराब की। सेमीफाइनल मुकाबले में भी यह सिलसिला जारी रहा और बाउंड्री पर एक आसान कैच छोड़ दिया। बेथ मूनी का यह कैच भारत को महंगा पड़ गया। वहीं ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग का कैच विकेटकीपर रिचा घोष ने छोड़ दिया और लेनिंग ने 49 रनों की धांसू पारी खेली।

खराब फील्डिंग से बने रन

कैच छोड़ने की बात तो भूल जाइए भारतीय टीम ने खराब फील्डिंग से रन भी लुटाए। शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा जैसी फील्डर्स ने गेंद छोड़ी जिसकी वजह से कम से कम 20 रन ऑस्ट्रेलिया ने ज्यादा बनाए। ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने खराब फील्डिंग की वजह से 8 बार दो-दो रन बनाए और यही रन भारतीय टीम के लिए भारी पड़ गए।

हरमनप्रीत का रनआउट होना

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत शानदार बल्लेबाजी कर रही थीं और ताबड़तोड़ 52 रन बना डाले। जब तक वे क्रीज पर रहीं भारत की जीत पक्की दिख रही थी। लेकिन 15वें ओवर में रन लेते समय उनका जूता और बल्ला अटक गया और रनआउट हो गईं। यह रनआउट भारत की हार का बड़ा कारण बन गया।

जेमिमा रोड्रिग्स का विकेट

नंबर चार पर बैटिंग करन पहुंची जेमिमा रोड्रिग्स ने सिर्फ 24 गेंद पर 43 रन ठोंक दिए और शानदार बैटिंग कर रही थी। लेकिन 11वें ओवर में बाउंसर वाइड बाल को खेलने के चक्कर में जेमिमा ने अपना विकेट गंवा दिया। अगर वे आउट नहीं होती तो मैच का कुछ और ही नतीजा होता।

एलिस पेरी की शानदार फील्डिंग

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी की उम्र 32 साल है लेकिन भारत के खिलाफ अहम मौके पर उन्होंने जिस तरह से डाइव मारकर चौका रोका, वह देखने लायक रहा। यह चौका लग जाता तो भारतीय टीम की किस्मत बदल सकती थी लेकिन पेरी ने दर्शनीय चौका रोककर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दिया।

यह भी पढ़ें

Glenn Maxwell: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे मैक्सवेल, जानें कौन हैं इनकी खूबसूरत वाइफ विनी रमन- 5 PHOTOS