सार
दक्षिण अफ्रीका में पहली बार महिला टी20 विश्व कप (Women's T20 World Cup) का आयोजन 10 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा।
Women's T20 World Cup Schedule. साउथ अफ्रीका में 10 फरवरी से महिला टी20 विश्व कप खेला जाएगा। भारतीय टीम की पहली भिड़ंत पाकिस्तान से होने वाली है और यह विश्व कप का सबसे रोमांचक मुकाबला भी बनेगा। भारतीय महिला टीम अभी तक कोई भी विश्व कप नहीं जीत पाई है। ऐसे में यह देखना होगा कि भारतीय टीम पहले मुकाबले से ही किस तरह का खेल दिखाती है। भारत की अंडर-19 महिला टीम हाल ही में वर्ल्ड कप जीत चुकी है जिसकी वजह से भारतीय टीम का हौसला बढ़ा हुआ है। कुछ प्लेयर्स ऐसी हैं, जो वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रही हैं और वे इस टीम में भी खेलने वाली हैं।
साउथ अफ्रीका में होगा आयोजन
साउथ अफ्रीका में पहली बार वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका को पहली बार इसकी मेजबानी मिली है। वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत 10 फरवरी से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका के केपटाउन, गेकेबेरा और पार्ल स्टेडियम में यह मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं फाइनल मैच न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पुरूष टी20 वर्ल्ड कप की तरह ही भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ होने वाला है। इसके लिए भारतीय टीम तैयारियों में जुट चुकी है।
भारत के मैच कब-कब होने वाले हैं
- 12 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान का मैच शाम 6.30 बजे
- 15 फरवरी को भारत बनाम वेस्टइंडीज का मैच शाम 6.30 बजे
- 18 फरवरी को भारत बनाम इंग्लैंड का मैच शाम 6.30 बजे
- 20 फरवरी को भारत बनाम आयरलैंड का मैच शाम 6.30 बजे
- 23 फरवरी को पहला सेमीफाइनल मुकाबला शाम 6.30 बजे
- 24 फरवरी को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला शाम 6.30 बजे
- 26 फरवरी को फाइनल मुकाबला शाम 6.30 बजे खेला जाएगा
10 टीमों को 5-5 के ग्रुप में बांटा गया
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में दुनिया की कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम के ग्रुप में इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें शामिल हैं। भारतीय टीम का पहला मैच 12 फरवरी को पाकिस्तान के साथ होने वाला है। वहीं 15 फरवरी को भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज के साथ होगा। 18 फरवरी को भारत और इंग्लैंड की टीमें आपस में भिड़ेंगी। वहीं 20 फरवरी को भारत और आयरलैंड के बीच आखिरी लीग मैच खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें