New Zealand W vs Bangladesh W: महिला वनडे विश्व कप 2025 के 11वें मुकाबले में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम आमने-सामने हैं। इस टूर्नामेंट में अभी तक 2 मैचों में न्यूजीलैंड का खाता नहीं खुला है, जबकि बांग्लादेश पिछला मुकाबला हार कर रही है।
NZ vs BAN, Women's world cup 2025: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का 11वां मुकाबला न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। भारतीय समय अनुसार इस मैच की शुरुआत दोपहर 3:00 से होगी। दोनों टीमें में अपना पिछला मुकाबला हार कर रही हैं। न्यूजीलैंड को साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट से हराया था, तो वहीं बांग्लादेश को इंग्लैंड के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दोनों ने 2-2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें बांग्लादेश को जीत मिली है, जबकि कीवी टीम का खाता नहीं खुला है। ऐसे में आज दोनों की नजरें वापसी पर होंगी।
गुवाहाटी में पिच का मिजाज कैसा रहता है?
गुवाहाटी क्रिकेट स्टेडियम के पिच पर नजर डालें, तो यहां पिछले दो मुकाबले में गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिली है। इसके अलावा चेंज करने वाली टीम ने दोनों मैच अपने नाम किए हैं। यहां पर पहली पारी का पिछले दो मुकाबले में औसत स्कोर 123 और दूसरी पारी का 126 रहा है। इसी मैदान पर पिछला मैच साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला गया था, जिसमें गेंदबाजों ने कहर बरपाया। इंग्लैंड की महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को सिर्फ 69 रन पर ऑलआउट कर दिया और 10 विकेट से लक्ष्य हासिल की। इससे पहले भारत और श्रीलंका के मैच में भी गेंदबाजों का बोलबाला रहा था।
और पढ़ें- क्रांति गौड़ ने एक हाथ से पकड़ा अविश्वसनीय कैच, महिला विश्व कप 2025 में हुआ चमत्कार!
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच हेड टू हेड आंकड़े
न्यूजीलैंड महिला टीम और बांग्लादेश महिला टीम के हेड टू हेड आंकड़े पर नजर डालें, तो पिछले पांच मुकाबले में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है। पिछली बार महिला विश्व कप 2022 में जब दोनों का सामना हुआ था, तो कीवी ने बांग्लादेशी टीम को रौंदा था। 2022 के बाद दोनों टीमों के बीच सामना होने जा रहा है। अब ऐसे में बांग्लादेश की टीम इतिहास को बदलना चाहेगी। वहीं, न्यूजीलैंड अपना जलवा बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी।
पिछले 10 मैचों में किसका रिकॉर्ड ज्यादा बेहतर?
पिछले 10 मुकाबले में न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत 30 रहा है, जबकि बांग्लादेश की महिला टीम में 60% मुकाबले जीते हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड का एवरेज स्कोर 232 और बांग्लादेश का 203 है। न्यूजीलैंड महिला टीम का हाईएस्ट स्कोर 280 और बांग्लादेश महिला टीम का 276 रहा है। वहीं, कीवी का लोएस्ट टोटल 122 और बांग्लादेश का 118 दर्ज है। वर्तमान आंकड़े के अनुसार, बांग्लादेश की टीम न्यू पर भारी नजर आ रही हैं।
न्यूजीलैंड महिला संभावित प्लेइंग 11: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिम्मर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, लेया ताहुहु, ईडन कार्सन, ब्री ईलिंग।
बांग्लादेश महिला संभावित प्लेइंग 11: रुब्या हैदर, शर्मिन अख्तर, निगार सुल्ताना (कप्तान/विकेटकीपर), शोभना मोस्तरी, ऋतु मोनी, शोरना अख्तर, फ़ाहिमा खातून, नाहिदा अख्तर, राबेया खान, मारूफा अख्तर, संजीदा अख्तर मेघला।
और पढ़ें- IND vs SA, Womens ODI world cup 2025: कल का मैच कौन जीता?
