Pakistani sports presenter Zainab Abbas: पाकिस्तानी स्पोर्ट्स प्रेजेंटर जैनब अब्बास के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के बीच में ही भारत छोड़कर जाने से सनसनी मच गई है। इसके पीछे क्या वजह रही आइए हम आपको बताते हैं...

स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भाग लेने के लिए दुनियाभर की क्रिकेट टीमें भारत में मौजूद है और इस बड़े इवेंट को कवर करने के लिए दुनिया भर से कई सारे स्पोर्ट्स प्रेजेंटर यहां पर आए हुए हैं। इस बीच पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास भी वर्ल्ड कप 2023 को कवर करने के लिए भारत आई थी, लेकिन उनके एक मैच के बाद ही अचानक भारत छोड़कर जाने से खलबली मच गई। हालांकि, अब इस पूरे मामले में जैनब ने चुप्पी तोड़ी और अपनी सफाई दी कि आखिर क्यों उन्हें भारत छोड़कर जाना पड़ा।

क्या है पूरा मामला

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 को कवर करने के लिए पाकिस्तान की ओर से मशहूर प्रेजेंटर जैनब अब्बास यहां आई थी। वह आईसीसी की डिजिटल टीम का हिस्सा थी। पाकिस्तान के पहले दो मैच के लिए वह हैदराबाद में रुकी थी, लेकिन पिछले सोमवार को उन्हें अचानक भारत से जाना पड़ा। सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही थी कि उन्होंने अपने एक पोस्ट में हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया था। इसी के कारण उन्हें भारत छोड़कर जाना पड़ा, लेकिन अब इस पूरे मामले में जैनब ने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है।

जैनब अब्बास का वायरल पोस्ट

जैनब अब्बास ने मांगी माफी

जैनब अब्बास ने ट्विटर (X) एक पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया और अपने पुराने पोस्ट के लिए सभी से माफी भी मांगी है। बता दें कि इस पोस्ट में जैनब ने लिखा कि मेरी भारत यात्रा के दौरान सभी के साथ मेरी बातचीत अच्छी रही। सभी ने एक अपनापन दिखाया, जैसा कि मैंने उम्मीद की थी। मुझे यहां से ना तो जाने के लिए कहा गया और ना ही मुझे डिपोर्ट किया गया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर जो रिएक्शन आ रहे थे, उससे मैं डरा हुआ महसूस कर रही थी और मेरे परिवार वाले चिंतित थे, इसलिए मुझे भारत छोड़कर जाना पड़ा।

Scroll to load tweet…

इतना ही नहीं जैनब ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि मैं साफ करना चाहती हूं कि मेरा पुराना पोस्ट मेरे मूल्यों या मैं आज जो इंसान हूं उसके बारे में नहीं बताता है। ऐसी भाषा के लिए कोई बहाना नहीं है और जिन्हें भी मेरी उस पोस्ट से तकलीफ हुई है, उन सभी से में तहे दिल से माफी मांगती हूं और मैं उन लोगों की आभारी हूं, जो इस चुनौती पूर्ण समय के दौरान मेरे लिए चिंतित थे और मेरी मदद के लिए आगे आए।

और पढ़ें- इंडिया-पाकिस्तान के वो 5 मैच, जब प्लेयर्स के साथ फैंस के भी सूख गए गले