सार

वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की फैसला किया।

 

IND vs AUS Final Match. वनडे विश्वकप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय ओपनर शुभमन गिल जल्दी आउट हो गए लेकिन दूसरे छोर से रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बैटिंग की। लेकिन 47 के निजी स्कोर पर रोहित शर्मा भी आउट हो गए। क्रीज पर पहुंचे श्रेयस अय्यर भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और टीम के स्कोर 81 पर विकेट गंवा दिया। इसके बाद केएल राहुल और विराट ने पारी संभालने की कोशिश की। इसी बीच एक दर्शक अचानक मैदान में घुस आया और सीधे विराट कोहली से जाकर गले मिल गया। इंटरनेट यूजर्स ने इसे गंभीर मामला बताया है।

IND vs AUS Final: 14वें ओवर में मैदान में घुसा फैन

भारतीय पारी के 14वें ओवर में एक बड़ी घटना घटी। जब भारतीय टीम 3 विकेट पर 92 रन बनाकर खेल रही थी। तभी एक दर्शक भागता हुआ पिच तक पहुंच गया और जाकर विराट कोहली को पीछे से गले लगा लिया। इस दर्शक ने फ्री फिलीस्तीन की टीशर्ट पहनी थी और फिलीस्तीन का झंडा भी लिया था। इस दौरान विराट आगे निकल गए और ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस देखते रह गए। जब यह हुआ तो उस वक्त केएल राहुल और विराट कोहली बैटिंग कर रहे थे। विराट ने किसी तरह से उस दर्शक से पीछा छुड़ाया। हालांकि तुरंत मैदान के सुरक्षाकर्मी वहां पहुंच गए दर्शक को तत्काल बाहर निकाला गया लेकिन इसकी वजह से कुछ देर तक मैच रूका रहा। इंटरनेट पर इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें चल रही हैं।

 

 

 

IND vs AUS Final: यूजर्स बोले यह बेहद गंभीर मामला

अहमदाबाद में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 6000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात हैं लेकिन एक दर्शक सीधे पिच पर पहुंच गया। इंटरनेट यूजर्स ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। क्योंकि ऐसे तो कोई आतंकवादी भी मैदान पर पहुंच सकता है और खिलाड़ियों को नुकसान पहुंचा सकता है।

यह भी पढ़ें

ODI World Cup 2023 Final IND vs AUS Live: भारत को बड़ा झटका, विराट कोहली का विकेट गिरा