सार
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय पारी 400 रनों पर समाप्त हुई और टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर 223 रनों की बढ़त बना ली है। अब भारत के सामने मौका है कि वे कंगारू टीम को 223 रनों से पहले ऑउट कर सकें।
IND V/S AUS 1st Test. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच अब रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में सिर्फ 64 ओवर बल्लेबाजी की थी और 177 रनों पर ढेर हो गई थी। संयोग से तीसरे दिन भी ऑस्ट्रेलिया को बैटिंग के लिए 64 ओवर मिलेंगे। यह भी एक संयोग है। हालांकि कंगारू टीम अच्छी बैटिंग करती है और विकेट नहीं गिरते हैं तो अभी दो दिनों का खेल बाकी है। जिसमें दोनों टीमें जीतने की कोशिश करेंगी। भारत की तरफ से पहली पारी में बॉलिंग के बाद शानदार बल्लेबाजी भी हुई है।
तीसरे दिन भारत की बैटिंग
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ और भारतीय पारी 400 रनों पर समाप्त हुई। तीसरे दिन पहला विकेट रविंद्र जडेजा का गिरा जिन्होंने 70 रन बनाए। इसके बाद मोहम्मद शमी ने 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टोड मर्फी की गेंद पर आउट हुए। भारत का 10वां विकेट अक्षर पटेल के रूप में गिरा जिन्होंने 84 रनों की बड़ी पारी खेली। भारत ने 10 विकेट पर 400 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया पर 223 रनों की बढ़त ले ली है। वहीं लंच के बाद भारतीय गेंदबाजी भी शुरू हो चुकी है।
भारत की तरफ से बेहतरीन बैटिंग
- रोहित शर्मा ने 120 रनों की पारी खेली
- रविंद्र जडेजा ने 70 रनों की पारी खेली
- अक्षर पटेल ने 84 रनों की पारी खेली
- मोहम्मद शमी ने तेज 37 रन बनाए
ऑस्ट्रेलिया पर पारी की हार का खतरा
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में सिर्फ 177 रन बनाए थे और उस आधार पर देखा जाए तो उनके सामने पहला टार्गेट 223 रनों का है। भारत के लिए यह मौका है कि वे 223 रनों पर कंगारू टीम को ऑलआउट कर दें। टीम इंडिया ऐसी बॉलिंग करती है तो भारतीय टीम एक पारी से मैच जीत सकती है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि जिस तरह से नागपुर की पिच जिस तरह से खेल रही, उससे क्लियर है कि भारतीय स्पिनर्स दूसरी पारी में भी कारगर साबित होने वाले हैं। रविचंद्रन अश्विन ने पहले ही ओवर में उस्मान ख्वाजा को ऑउट करके इसका संकेत भी दे दिया है।
कैसे गिरे भारत के विकेट
- पहला विकेट 76 रन पर केएल राहुल ऑउट
- दूसरा विकेट 118 रन पर अश्विन ऑउट
- तीसरा विकेट 135 रन पर पुजारा ऑउट
- चौथा विकेट 151 रन पर विराट कोहली ऑउट
- पांचवां विकेट 168 रन पर सूर्यकुमार ऑउट
- छठां विकेट 229 रन पर रोहित शर्मा ऑउट
- सातवां विकेट 240 रन पर एसके भरत ऑउट
- आठवां विकेट 328 रन पर जडेजा ऑउट हुए
- नौवां विकेट 380 रन पर शमी ऑउट हुए
- दसवां विकेट 400 रन पर अक्षर पटेल ऑउट
टोड मर्फी ने 7 विकेट लिए
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज स्पिनर टोड मर्फी रहे जिन्होंने 7 भारतीय बल्लेबाजों को ऑउट किया है। मर्फी ने केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, एसके भरत और मोहम्मद शमी का विकेट हासिल किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने दो विकेट हासिल किए हैं।
यह भी पढ़ें