सार

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच वनडे विश्वकप का फाइनल (ODI World Cup Final) है। मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तानों ने पिच का मुआयना किया है। 

 

IND vs AUS World Cup Final. वनडे विश्वकप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला यानि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दर्शकों की क्षमता के हिसाब से यह वर्ल्ड का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। यहां कि पिच पर विश्वकप के कई मैच हुए हैं लेकिन फाइनल से पहले ही पिच को लेकर बवाल मच गया। फाइनल से पहले जानते हैं कि कैसी है यह पिच, कैसा होने वाला है अहमदाबाद का मौसम और किस टीम के जीतने के चांसेज ज्यादा हैं। इतना ही नहीं प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव होने वाला है, यह भी जानना जरूरी है।

IND vs AUS World Cup Final: क्यों मचा पिच को लेकर बवाल

क्रिकेट विश्वकप 2023 के फाइनल से पहले पिच को लेकर घमासान मचा। रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी के एंडी एटकिंसन भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल से पहले पिच की तैयारी के दौरान गैरहाजिर रहे। आईसीसी ने कहा कि एंडी आज नहीं पहुंच पाए लेकिन मैच के दिन वे समीक्षा के लिए मौजूद रहेंगे। इससे पहले एटकिंसन ही थे जिन्होंने भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच के लिए नई पिच को लेकर सवाल खड़ा किया था। हालांकि बाकी के ग्राउंड्समैन मैदान पर रहे लेकिन यह तय नहीं हो पाया है कि मैच नई पिच पर होगा या पहले खेले जा चुके पिच पर होगा। अब यह मैच से पहले ही तय किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

कभी 275 रुपए स्कूल फीस अफोर्ड नहीं कर पाया रोहित का परिवार...फिर जो हुआ वह इतिहास बना

IND vs AUS World Cup Final: मैच प्रिव्यू और मौसम का हाल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मैंच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी गदर मचा सकते हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव भी घातक साबित होंगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम से डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, एडम जंपा और मिचेल स्टार्क सबसे खतरनाक साबित होंगे। अहमदाबाद के मौसम का हाल यह है कि यहां बारिश भी हो सकती है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। वनडे विश्वकप 2023 फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है।

IND vs AUS World Cup Final: भारत कर सकता है 1 बदलाव

वनडे विश्वकप 2023 का फाइनल मैच जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम 1 बदलाव कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम ने फाइनल में रविचंद्र अश्विन को मौका देने का मन बनाया है। अश्विन का ऑस्ट्रलिया के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है और वे कुलदीप यादव की जगह मैच में उतर सकते हैं। कुलदीप यादव लेग स्पिनर हैं और ऑस्ट्रेलियाई टीम भी एडम जंपा के साथ प्रैक्टिस करती है। ऐसे में भारत की रणनीति होगी कि वह दो स्पेशलिस्ट ऑफ स्पिनर्स के साथ मैच खेले।

भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव या रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुसाने, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिश, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जंपा, जोश हेजलवुड

यह भी पढ़ें

वनडे विश्वकप जीता भारत तो यह CEO लुटा देंगे 100 करोड़, बेहद दिलचस्प है इसके पीछे की कहानी