सार

IND vs ENG 3rd ODI: शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में शानदार शतक लगाया है। उन्होंने अपने करियर का 7वां शतक जड़ा है। भारतीय टीम की स्थिति इस मैच में बेहद मजबूत दिखाई दे रही है।

 

Shubman Gill smashed century in Ahmedabad: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की ओर से शुभमन गिल ने धमाकेदार शतक जड़ा है। उन्होंने अपने करियर का 7वां शतक लगाया। अपने 50वें वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में गिल ने यह कारनामा करके दिखाया। शुरूआत से ही इस सलामी बल्लेबाज ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को रडार पर लिया और सभी की बराबर कुटाई की। उनकी बल्लेबाजी के दम पर भारत इस मैच में अच्छी स्थिति में नजर आ रहा है। फिलहाल गिल 112 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

शुभमन गिल के शतक ने भारतीय टीम को दी बड़ी राहत

शुभमन गिल ने तीसरे वनडे में लाजवाब फॉर्म दिखाते हुए इंग्लैंड के सामने शतक लगाया है। तेज बल्लेबाजी करते हुए 95 गेंदों में उन्होंने सेंचुरी जड़ दी। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 2 छक्के मारे। गिल का फॉर्म लगातार आग उगल रहा है। नागपुर में भी उन्होंने 87 रनों की लाजवाब पारी खेली थी। उसके बाद कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भी उन्होंने 60 रनों की अहम पारी खेली थी। इंग्लैंड के खिलाफ उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं।

गिल बने सबसे तेज 2500 वनडे रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल का फॉर्म अच्छी खबर लेकर आया है। लगातार उनके बल्ले से आग की तरह रन निकल रहे हैं। साथ ही वह इस मैच में सबसे तेज 2500 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। 50वें मुकाबले में उन्होंने ऐसा करके साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ दिया। गिल का एकदिवसीय मैच में औसत 60 के करीब है। उनके नाम इस फॉर्मेट में एक दोहरा शतक भी है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 100 से ऊपर का रहा है।

IND vs ENG ODI: शुभमन गिल की नजरें हाशिम अमला के बड़े रिकॉर्ड पर

ICC वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं शुभमन गिल

ICC ने वनडे बल्लेबाजों की नई रैंकिंग भी जारी को थी। जिसमें शुभमन गिल दूसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं और पाकिस्तान के बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं। गिल फिलहाल 773 रैंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि बाबर 781 रैंक के साथ पहले नंबर पर विराजमान हैं। दोनों के अंकों में केवल 8 का फासला है, जो नई लिस्ट में बदल सकता है और गिल नंबर 1 बल्लेबाज बन सकते हैं।

यशस्वी-बुमराह बाहर, 2 नए चेहरे को मौका, चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले बदल गई टीम इंडिया की तस्वीर