सार
IND vs ENG T20i Mumbai: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले आखिरी T20 इंटरनेशनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम मुंबई पहुंच चुकी है। भारत 5 मैचों की सीरीज में 3-1 से अजय है।
Team India arrived in Mumbai for 5th T20i: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की T20i श्रृंखला का आखिरी मुकाबला 2 फरवरी, रविवार को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा। एक तरफ जहां टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत दर्ज करके 4-1 से अंग्रेजों का सफाई करना चाहेगी, तो वहीं दूसरी ओर जोश बटलर की टीम अपनी लाज बचाने के लिए मुकाबला जीतना चाहेगी। पुणे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने की मिली थी, जिसमें भारतीय टीम ने 15 रन से इंग्लैंड को हरा दिया था। अब अंतिम मैच के लिए मेन इन ब्ल्यू मुंबई पहुंच चुकी है। जिसका वीडियो मीडिया पर शेयर किया गया है।
आखिरी T20i मुकाबले के लिए मुंबई पहुंची टीम इंडिया
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पांच में T20 इंटरनेशनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया मुंबई पहुंच चुकी है और ताज होटल में भारतीय टीम के रहने का प्रबंध किया गया है। आप इस वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं, कि भारतीय दल बस में सवार होकर ताज होटल के अंदर प्रवेश करती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो में रिंकू सिंह भी बस की खिड़की से झांकते दिखे, वहीं कोच गौतम गंभीर भी ताज होटल के अंदर प्रवेश करते हुए दिखाई दिए। बाकी खिलाड़ियों को भी सिक्योरिटी चेकिंग के बाद अंदर जाने की अनुमति दी गई।
पुणे में भारत ने दर्ज की थी रोमांचक जीत
पुणे में खेले गए चौथे T20 इंटरनेशनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली। गेंदबाजी और बल्लेबाजी सारे डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन सभी खिलाड़ियों के द्वारा देखने को मिला। भारतीय टीम ने 15 रन से मुकाबला जीता। जिसमें टीम इंडिया की बल्लेबाजी में हार्दिक पांड्या 54 रन, शिवम दुबे 52 रनों की लाजवाब पारी खेली। रिंकू सिंह ने भी 29 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में हर्षित राणा (इंपैक्ट) 3 विकेट, रवि बिश्नोई 3, वरुण चक्रवर्ती 2, अक्षर और अर्शदीप को 1-1 विकेट मिला।
Harshit Rana: कंकशन सब्स्टीट्यूट को लेकर महाभारत, जोस बटलर ने उठाए सवाल
मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय दल:
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, ध्रुव जुरेल, रमनदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के सामने 3 भारतीय बल्लेबाजों का संघर्ष जारी, 2 का खाता भी नहीं खुला