सार
IND vs NZ Final: न्यूजीलैंड ने दुसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 50 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। 9 मार्च को अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी भिड़ंत दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रनों से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। अब 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। सेमीफाइनल में कीवियों ने लाजवाब क्रिकेट खेला और कहीं भी अफ्रीका को मैच में वापसी करने का मौका नहीं दिया। केन विलियमसन और रचिन रविंद्र ने लाजवाब शतकीय पारी खेली। विलियमसन ने 102 और रचिन ने 108 रन बनाए। जिसके चलते टीम ने 362 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में पूरी साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी 312 रन ही बना सकी। डेविड मिलर ने 67 गेंदों पर 100 रन बनाए, लेकिन मैच को जीता नहीं पाए।
दूसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ेंगे भारत-न्यूजीलैंड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह दूसरा मौका होगा, जब दोनों टीमें इस टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ेंगे। साल 2000 में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 4 विकेट से हराया था। क्रिस क्रेंस ने 102 रनों की लाजवाब शतकीय पारी खेली थी। उस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान सौरव गांगुली थे। उस बड़े फाइनल में गांगुली के बल्ले से 117 रनों की शतकीय पारी निकली थी। उस मैच में सचिन तेंदुलकर ने भी कमाल की बल्लेबाजी की थी और 69 रन बनाए थे।
अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है टीम इंडिया
अब भारत इस बार उस बड़े हार का बदला लेने उतरेगी। भारतीय टीम अब तक इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन कर रही है। अब तक एक भी मुकाबले नहीं हारी है। सेमीफाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम भी केवल 1 मैच भारत के खिलाफ हारी है। इसके अलावा कीवियों ने भी कमाल का खेल दिखाया है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग में भी अच्छा खेल दिखाया है। ऐसे में इस बड़े फाइनल में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है। दोनों टीमों के पास एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी हैं और सभी अच्छे फॉर्म में हैं।