IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल हो गए हैं। अभी तक 3 इनिंग में एक भी शतक नहीं निकला है। पहले टेस्ट में हार मिली थी। गुवाहाटी में हार के कगार पर भारत खड़ा है।
India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 2 मैचों आपकी टेस्ट सीरीज अभी तक एक तरफ रही है। तेंबा बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पूरी तरह से डोमिनेट किया है। कोलकाता टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद टीम गुवाहाटी पहुंची और वहां भी भारत को शर्मनाक हार के करीब पहुंचा दिया है। अभी तक तीन परी हो चुके हैं और एक भी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाज एक बार 200 के आंकड़े को पार कर सके हैं। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि कोई भी बल्लेबाज शतक तक नहीं लगा पाया है। गुवाहाटी टेस्ट में एकमात्र अर्धशतक की यशस्वी जयसवाल में जड़े हैं। उन्होंने 58 रनों की पारी खेली।
भारतीय बल्लेबाजों ने नहीं लगाया कोई शतक
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन दोनों मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज की पूरी तरह से लचर दुखी है। चाय टॉप ऑर्डर हो या मिडिल ऑर्डर दोनों पूरी तरह से रन बनाने में असफल हुए हैं। केएल राहुल 39 और ऋषभ पंत 27 रन के आगे नहीं जा पाए हैं। अनऑफिशियल टेस्ट मैच में लगातार दो शतक जोड़ने वाले ध्रुव जुरेल भी कुछ खास नहीं सके हैं। वाशिंगटन सुंदर 48 तक पहुंचे हैं। इसमें सबसे गौर करने वाली बात तो यह है कि सीरीज के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सुंदर ही हैं। 2 मैचों की 3 इनिंग्स में 108 रन जोड़े हैं। इसके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज 100 और उनके पर नहीं हो सका।
और पढ़ें- साउथ अफ्रीका के पहाड़ जैसे स्कोर के आगे सरेंडर हुई भारतीय टीम, नहीं बन पाई आधे भी रन
भारत में क्या 30 साल का टूट जाएगा रिकॉर्ड?
भारतीय बल्लेबाजी में इस सीरीज में शतक लगा पाना मुश्किल नजर आरहा है। साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने कोई भी बल्लेबाज खेलने में सफल नहीं हो रहे हैं। गुवाहाटी टेस्ट के चौथी पारी में सिर्फ अब उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका होगा। अगर टीम इंडिया के बल्लेबाज इस इनिंग में शतक जड़ने में फेल हो गए, तो वह 30 साल में यह पहला मौका होगा जब इंडिया की धरती पर खेली गए टेस्ट सीरीज में कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं जड़ पाया।
दक्षिण अफ्रीका के एक बल्लेबाज का आया शतक
वहीं, दक्षिण अफ्रीका की ओर से एक बल्लेबाज ने शतक जड़ा है। गुवाहाटी टेस्ट में पहली पारी में सेनुरन मुथुसामी ने 109 रनों की पारी खेली, लेकिन वो भी प्रॉपर बल्लेबाज नहीं हैं। उन्होंने अपने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करके सेंचुरी मारी है। इस दौरान उन्होंने 206 गेंदों का सामना किया और 10 चौके, 2 छक्के मारे। अकेले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कमाल कर दिखाया।
और पढ़ें- क्या गौतम गंभीर ने छोड़ दिया है हेड कोच का पद? जानें क्या है वायरल लेटर की सच्चाई
