IND vs SL Super Four: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 का आखिरी सुपर चार का मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंकाई कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए टीम इंडिया को आमंत्रित किया है।
IND vs SL Asia Cup 2025: सुपर चार राउंड के आखिरी मुकाबला ने श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम पहले ही एशिया कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। ऐसे में टीम के पास अभ्यास करने का एक बढ़िया अवसर होगा। वहीं, श्रीलंकाई टीम इस मुकाबले को जीतकर एक अच्छा फिनिश अपने आने वाले देना चाहेगी। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है।
आज के मुकाबले में टीम इंडिया में क्या बदलाव हुए हैं?
श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव देखने को मिले हैं। जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे को आज रेस्ट दिया गया है, जबकि उनके जगह पर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को टीम में जगह मिली है। ओमान के खिलाफ ग्रुप स्टेज के अंतिम मुकाबले में इन दोनों तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है। अर्शदीप टी20i में भारत के लिए 100 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं।
आज श्रीलंका की टीम में क्या बदलाव हुए हैं?
टीम इंडिया के खिलाफ इस बड़े मुकाबले में श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन में भी एक बदलाव देखने को मिले हैं। इस मैच में चमिका करुणारत्ने को बाहर करके जनिथ लियानगे को टीम में मौका मिला है। श्रीलंका ने ग्रुप स्टेज में बेहद ही लाजवाब प्रदर्शन किया था और अपने ग्रुप बी में सभी 3 मुकाबले जीतकर टॉप पर रही थी। लेकिन, सुपर चार में आते ही टीम अपने दोनों मुकाबले हार गई और एशिया कप से बाहर हो गई।
श्रीलंका की टीम भारत से एशिया कप T20 में कब हारी है?
भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच एशिया कप के T20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में अब तक सिर्फ दो मुकाबले ही खेले गए हैं। इस दौरान दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबला अपने नाम किया है। पहली बार जब साल 2016 में दोनों का सामना हुआ था तब उसे मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराया था। ढाका में खेले गए उसे मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।
श्रीलंका की प्लेइंग 11
पथूम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका (कप्तान), कमिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वाणिंदु हसरंगा, जनिथ लियानगे, महिष तीक्षणा, नुवान तुषारा, दुष्मंत चमीरा।
