India W vs Australia W: शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया तीसरा वनडे मैच खेलने उतर रही है। 3 मैचों की वनडे सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। वनडे विश्व कप से पहले भारत ने पास इतिहास रचने का अवसर है।
IND W vs AUS W 3rd ODI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों के वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला कल खेला जाना है। दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो वाला होगा, क्योंकि इस समय सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने कंगारूओं को बुरी तरह से मात दी थी। स्मृति मंधाना ने शानदार शतक लगाया था और भारत ने 102 रनों से मैच जीता। ऐसे में तीसरा वनडे अहम होगा। महिला बिग्रेड ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेंगी। भारतीय टीम के पास पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बायलेटरल सीरीज अपने नाम करने का मौका है।
ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचना चाहेगी टीम इंडिया
इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम कभी भी आज तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज अपने नाम नहीं कर सकी है। ऐसे में तीसरा वनडे मैच भारतीय टीम के नजरिए से काफी इंपॉर्टेंट रहने वाला है। सीरीज को 2-1 से जीतने के बाद भारतीय महिला ब्रिगेड का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। ऑस्ट्रेलिया जैसी ताकतवर टीम की यदि इस निर्णायक मुकाबले में हराना है, तो भारतीय छोरियों को बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देना होगा।
ये भी पढ़िए- स्मृति मंधाना के पास ODI वर्ल्ड कप में इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बना सकती हैं ये 3 बड़े रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेल बैलेंस्ड लग रही टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम वेल बैलेंस्ड लग रही है। खासकर बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना कमाल की फॉर्म से गुजर रही हैं। दूसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, उसमें स्मृति ने सिर्फ 77 गेंदों पर शतक जड़ा था। स्मृति के अलावा दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा ने भी बल्ले से अहम योगदान दिए। जब गेंदबाजी की बारी आई, तो वहां भी दीप्ति और क्रांति गौड़ ने लाजवाब प्रदर्शन किया। गौड़ ने 3 विकेट अपने नाम किए, जबकि दीप्ति ने 2 झटके।
वनडे विश्व कप से पहले टीम इंडिया के पास अच्छा मौका
आईसीसी विमेंस ODI वर्ल्ड कप 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज भारतीय टीम के नजरिए काफी महत्वपूर्ण है। इस श्रृंखला के जरिए टीम इंडिया के पास तैयारियों को पुख्ता करने का अच्छा मौका है। 30 सितंबर से विश्व कप की शुरुआत भारत में ही हो रही है और पहला मुकाबला भारतीय टीम का श्रीलंका के साथ है। ऐसे में भारतीय टीम एक मजबूत पक्ष बनकर उतरना चाहेगी।
ये भी पढ़िए- स्मृति मंधाना ने डूबने से बचाई टीम इंडिया की नाव, 'करो या मरो' वाले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल
