सार
भारत-श्रीलंका के बीच चल रहे टी20 सीरीज का दूसरा मैच बारिश की वजह से काफी देर तक रूका रहा। ओवर्स में कटौती होने के बाद भारत ने मिले नए लक्ष्य को हासिल करते हुए श्रीलंका को 7 विकेट से हराया।
Ind-SL T20 Series: भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज खेलने श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया की जीत का सफर लगातार जारी है। टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया ने श्रीलंका को सीरीज के दूसरे मैच में भी मात दे दी है। 3 मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 से बढ़त बना ली है। भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया है। बारिश की वजह से काफी देर तक मैच रूका रहा। खेल जब शुरू हुआ तो ओवर्स में कटौती कर दिया गया।
कुसल परेरा की आतिशी हाफ सेंचुरी
पल्लेकेले में हुए दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 161 रन बनाया। सलामी बल्लेबाजों पथुम निसंका ने 32 रन बनाया तो कुसल मेंडिस ने 10 रन बनाए। कुसल परेरा ने शानदार अर्धशतक बनाए। परेरा ने 34 गेंदों का सामना करते हुए दो सिक्सर और छह चौकों की सहायता से 53 रन बनाए। कामिंदु मेंडिस ने 26 रन बनाया तो कप्तान चरिथा असलंका ने 14 रन बनाया। हालांकि, दासुन शनाका और वानिंदु हसरंगा खाता भी न खोल सके। रमेश मेंडिस ने 12 रन बनाया। महीश थीकशाना ने 2 रन तो मथीसा पथिराना ने एक रन बनाए। रवि बिश्नोई ने 3 विकेट लिए तो अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए।
बारिश ने दिया टीम इंडिया का साथ
श्रीलंका टीम से मिले लक्ष्य को पूरा करने के लिए भारतीय टीम मैदान में उतरी तो अचानक से तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश की वजह से काफी देर तक मैच रूका रहा। काफी देर बाद मैच शुरू हुआ तो ओवर्स में कटौती कर दी गई। टीम इंडिया को नया लक्ष्य मिला। टीम इंडिया को जीतने के लिए 8 ओवर्स में 78 रनों का लक्ष्य दिया गया। बारिश खत्म होते ही सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन क्रीज पर पहुंचे। सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल ने 15 गेंदों में दो सिक्सर और 3 चौकों की सहायता से 30 रन बनाया। कप्तान सूर्य कुमार यादव ने 12 गेंदों में 26 रन बनाए। सूर्या ने चार चौके और एक सिक्सर लगाया। हार्दिक पांड्या 9 गेंदों का सामना कर 22 रन बनाकर नाबाद रहे। हार्दिक ने 3 चौके और एक सिक्सर लगाया। ऋषभ पंत ने नाबाद 2 रन बनाया। वानिंदु हसरंगा, महीश थीकशाना और मथीशा पथिराना ने एक-एक विकेट लिए। टीम इंडिया ने 6.3 ओवर्स में तीन विकेट गंवाकर 81 रन बनाया।
यह भी पढ़ें:
महिला एशिया कप क्रिकेट में चैंपियन बनीं श्रीलंका टीम, भारत को 8 विकेट से हराया