सार

भारतीय टीम ने आईसीसी वुमेंस अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women's U19 T20 WC) जीत लिया है। यह पहला मौका है जब भारत की महिला अंडर 19 क्रिकेट टीम विश्व चैंपिचन बनी है। भारत ने इंग्लैंड पर शानदार 7 विकेट से जीत दर्ज की है।

 

ICC U19 T20 World Champion India. अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप भारतीय लड़कियों ने जीत लिया है और इसके साथ ही इतिहास में नाम दर्ज कर लिया है। पहली बार भारत की अंडर-19 टीम ने विश्व कप जीता है। भारत ने पहले गेंदबाजी की और इंग्लैंड की टीम को सिर्फ 68 रनों पर ही धराशायी कर दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने सिर्फ 3 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। सोशल मीडिया पर भी भारतीय टीम की जमकर वाहवाही हो रही है। बीसीसीआई ने टीम को 5 करोड़ के ईनाम का भी ऐलान किया है।

 

 

ऐसे वर्ल्ड चैंपियन बनी भारतीय टीम
भारतीय टीम के सामने अंडर 19 टी20 विश्व चैंपियन बनने के लिए सिर्फ 69 रनों की दरकार रही और टीम की कप्तान शेफाली वर्मा ने ओपनिंग में आते ही 1 चौका, 1 छक्का जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए। हालांकि फाइनल मुकाबले में दोनों ही ओपनर लंबी साझेदारी नहीं कर पाईं लेकिन बाद में सौम्या तिवारी और गोंगडी तृषा ने भारत को आसानी से जीत के दरवाजे तक पहुंचाया। हालांकि तृषा 29 रनों पर आउट हो गईं लेकिन सौम्या तिवारी ने नाबाद 24 रन बनाकर 14 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम पहली बार अंडर 19 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी है।

इंग्लैंड को सिर्फ 68 रनों पर किया धराशायी
इंग्लैंड की कप्तान और ओपनर ग्रेस को ऑफ स्पिनर अर्चना ने सिर्फ 4 रनों पर कैच आउट कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद लिबर्टी ही को टीटस साधू ने 0 रन पर कॉट एंड बोल्ड कर दिया। तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए पहुंची हॉलैंड ने दो चौके जरूर लगाए लेकिन अर्चना ने उन्हें क्लीन बोल्ड करके भारत को तीसरी सफलता दिला दी। इसके बाद टीटस साधू ने सेरेन स्मेल को 3 रनों पर क्लीन बोल्ड कर दिया और इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। फिर पार्शवी चोपड़ा के हाथ में गेंद मिली और उन्होंने तेज रन बना रही रियाना और पावेली को पवैलियन भेज दिया। एलेक्सा स्टोनहाउस ने 11 रन बनाए और मन्नत कश्यप की गेंद पर आउट हुईं। जोसी ग्रोव्स को सौम्या ने रनआउट किया। हन्नाह बाकेर को शेफाली वर्मा ने स्टंप कराया और इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 17.1 ओवर खेल पाई और 68 रनों पर ऑलआउट हो गई।

 

 

प्लेयर ऑफ द मैच बनीं साधू
भारतीय टीम की गेंदबाज तीतस साधू ने फाइनल मुकाबले में 4 ओवर की गेंदबाजी में 2 मेडन ओवर डाले। साधू ने सिर्फ 6 रन देकर 2 विकेट हासिल किए जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं भारतीय टीम की तरफ से बेहरतरीन बल्लेबाजी करने वाली श्वेता सेहरावत टॉप स्कोरर रही हैं। इस जीत के बाद पीएम मोदी ने भी ट्वीट किया और भारतीय टीम को बधाई दी।

यह भी पढ़ें

ICC Women's U19 T20 World Cup की चैंपियन बनी टीम इंडिया, जानें कौन हैं जीत की टॉप परफॉर्मर्स, विनिंग मोमेंट्स- PHOTOS