सार
India vs Ireland T20 series: भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की t20 सीरीज का आगाज 18 अगस्त से 23 अगस्त तक होने वाला है। आइए आपको बताते हैं मैच शेड्यूल, टाइमिंग और दोनों टीमों के अबतक के आंकड़े...
स्पोर्ट्स डेस्क: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे, टी-20 और टेस्ट सीरीज खेलने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार, 18 अगस्त 2023 से आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की t20 सीरीज का आगाज करने जा रही है। इस टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह के हाथों में सौंपी गई है, जो 1 साल के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। तीनों ही मैच द विलेज, डबलिन में खेले जाएंगे। आइए आपको बताते हैं कि आप ये मैच कब कहां देख सकते हैं और भारत और आयरलैंड के कौन से खिलाड़ी इस मैच में खेलने वाले हैं।
भारत बनाम आयरलैंड t20 आंकड़े
भारत और आयरलैंड के बीच अब तक t20 इंटरनेशनल के कुछ 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पांचों मुकाबले भारत ने अपने नाम किए हैं। भारत और आयरलैंड के बीच पहला t20 इंटरनेशनल मुकाबला साल 2009 में खेला गया था, जिसे भारत ने 8 विकेट से अपने नाम किया था। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने 2018 और 2022 में आयरलैंड के खिलाफ दो-दो मैचों की t20 सीरीज खेली थी और दोनों सीरीज को ही 2-0 से उसने अपने नाम किया था।
भारत बनाम आयरलैंड शेड्यूल
पहला T20I मैच- 18 अगस्त, शुक्रवार, द विलेज, डबलिन शाम 7:30 बजे से
दूसरा T20I मैच- 20 अगस्त, रविवार, द विलेज डबलिन, शाम 7:30 बजे से
तीसरा T20I मैच- 23 अगस्त, बुधवार, द विलेज डबलिन, शाम 7:30 बजे से
कहां देखें भारत बनाम आयरलैंड मैच
भारत और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले तीनों मैच का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 पर किया जाएगा। इसके अलावा दर्शक जियो सिनेमा ऐप और इसकी वेबसाइट पर भी इन मैचों को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे।
भारत बनाम आयरलैंड टीमें
भारतीय टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (VC), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (WK), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।
आयरलैंड
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, रॉस अडायर, हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, थियो वैन वोर्कोम, बेंजामिन व्हाइट , क्रेग यंग।
और पढ़ें- यह है वेस्टइंडीज क्रिकेट के 'बैड ब्वॉय', दो बार वर्ल्ड कप विनर रहे लेकिन चार मामलों में पाए गए दोषी