भारत और पाकिस्तान मैच का क्रेज अलग ही लेवल पर है। ऐसे में क्रिकेट फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों की पत्नियां भी स्टेडियम में मौजूद रहती हैं। इस बीच अनुष्का शर्मा भी विराट कोहली और उनकी टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंच गई है।

स्पोर्ट्स डेस्क: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। वर्ल्ड कप का यह 12वां मैच है और दोनों टीमें अब तक दो-दो मैच खेल चुकी है। लेकिन दोनों टीमों को आमने-सामने देखने के लिए भारत की 140 करोड़ जनता उत्सुक बैठी है। इसमें क्या आम क्या खास सभी लोग शामिल हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के धांसू प्लेयर विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप का मैच देखने के लिए पहुंच गई है। उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह धांसू अंदाज में अहमदाबाद एयरपोर्ट पर नजर आईं।

वायरल हुआ अनुष्का शर्मा का वीडियो

ट्विटर (X) एक पर राधा रानी (बरसाना) नाम से बने पेज पर अनुष्का शर्मा का रीसेंट वीडियो शेयर किया गया है, जहां वह अहमदाबाद के एयरपोर्ट पर हाई सिक्योरिटी के बीच में नजर आ रही है और भारत को सपोर्ट करने के लिए वह काफी एक्साइटेड दिख रही हैं। इस वीडियो में अनुष्का शर्मा के लुक की बात की जाए तो वह ब्लैक कलर का को-ओर्ड सूट पहनी हुई नजर आ रही है और आंखों में ब्लैक कलर के सनग्लासेस लगाए हैं।

Scroll to load tweet…

दिनेश कार्तिक और सचिन के साथ नजर आईं अनुष्का शर्मा

सिर्फ अनुष्का शर्मा ही नहीं बल्कि भारतीय के टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे सचिन तेंदुलकर भी इंडिया और पाकिस्तान का मैच देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचे और आईपीएल में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में उनके साथ खेलने वाले प्लेयर दिनेश कार्तिक भी इस मैच को देखने के लिए उड़ान भर चुके हैं। 35000 फीट की ऊंचाई पर अनुष्का शर्मा दिनेश कार्तिक और सचिन तेंदुलकर पोज देते नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर दिनेश कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

View post on Instagram

भारत बनाम पाकिस्तान मैच में होगी कड़ी टक्कर

वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला और 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं, दूसरे मैच में अफगानिस्तान को उसने पटकनी दी और 8 विकेट से मैच जीता। अब भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में अपना तीसरा मैच खेलने जा रही है। बता दें कि दोनों टीमें वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सात बार आमने-सामने आ चुकी है और भारत ने सभी मैचों में शानदार जीत दर्ज की है।

और पढ़ें- IND vs PAK:पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा चला इन 8 क्रिकेटर्स का बल्ला