टीम इंडिया के विजेता बनने के बाद सोशल मीडिया पर बधाईयों की बाढ़ आ गई है। आम से लेकर खास तक सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार कर रहा है। 

India won T20 World Cup 2024: भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप को फिर जीत लिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अजेय भारत ने विजेता बनकर क्रिकेट फैंन्स का दिल जीत लिया है। इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर रोमांचक जीत हासिल की है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट गंवाकर 176 रन बनाया जिसे दक्षिण अफ्रीकी टीम बनाने में नाकाम रही रही और 8 विकेट गंवाकर 169 रन ही बना सकी। टीम इंडिया के विजेता बनने के बाद सोशल मीडिया पर बधाईयों की बाढ़ आ गई है। आम से लेकर खास तक सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार कर रहा है।

राष्ट्रपति ने दी बधाई

टीम इंडिया को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट किया: टी20 विश्व कप जीतने के लिए टीम इंडिया को मेरी हार्दिक बधाई। कभी हार न मानने वाले जज्बे के साथ, टीम ने मुश्किल परिस्थितियों से पार पाया और पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन कौशल का प्रदर्शन किया। फाइनल मैच में यह एक असाधारण जीत थी। शाबाश, टीम इंडिया! हमें आप पर गर्व है!

Scroll to load tweet…

पीएम मोदी ने वीडियो संदेश से टीम इंडिया को बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश में टीम इंडिया को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पूरे देश की ओर से टीम इंडिया भव्य विजय के लिए बहुत बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि आज 140 करोड़ देशवासी आपके शानदार प्रदर्शन के लिए गर्व का अनुभव कर रहे हैं। खेल के मैदान में आपने वर्ल्ड कप जीता लेकिन हिंदुस्तान के हर गांव गली-मोहल्ले में आपने कोटि-कोटि देशवासियों का दिल जीत लिया। यह टूर्नामेंट एक विशेष कारण से भी याद रखी जाएगी। इतने सारे देश और इतनी सारी टीमें और एक भी मैच हारना नहीं, यह छोटी उपलब्धि नहीं है।

Scroll to load tweet…

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दी बधाई

टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने पर टीम इंडिया को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बधाई दी है। उन्होंने इस शानदार जीत के लिए पूरी टीम को बधाई देते हुए रोहित शर्मा के नेतृत्व, कोच राहुल द्रविड़ के गाइडेंस और सूर्य कुमार यादव के कैच का भी जिक्र करते हुए सराहना की है।

Scroll to load tweet…

गृह मंत्री अमित शाह ने गौरवशाली पल बताया

Scroll to load tweet…

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम की यह कितनी अविश्वसनीय जीत और उपलब्धि है। T20WolrdCupFinal में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है! भारत द्वारा T20 क्रिकेट विश्व कप जीतने पर पूरा देश उत्साहित है। क्रिकेट कौशल, धैर्य और दृढ़ता के शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई। आज की यह जीत कई उभरते क्रिकेटरों और खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी। हमें भारतीय टीम पर गर्व है।

कांग्रेस ने बधाई देते हुए कहा-टीम इंडिया पर नाज़

वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया को बधाई देते हुए कांग्रेस ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को हराकर T20 वर्ल्डकप जीत लिया है। पूरे देश को टीम इंडिया पर नाज़ है। हर खिलाड़ी ने देश को गौरवान्वित किया है। जय हिंद

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

मोहम्मद शमी ने कुछ इस तरह दी बधाई…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें:

T20 Men's World Cup Prize money: सिर्फ वर्ल्ड कप विजेता को ही नहीं हारने वाली टीम पर भी होगी रुपयों की बौछार, जानिए किसको मिलेगा कितना रुपया?