सार
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज बॉलर उमेश यादव ठगी का शिकार हो गए। दरअसल उनके दोस्त ने ही उनसे 44 लाख रुपए की रकम हड़प ली है।
स्पोर्ट्स डेस्क : आजकल धोखाधड़ी और ठगी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अब इसका शिकार भारतीय क्रिकेटर भी हो रहे हैं। हाल ही में भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव के साथ 44 लाख की ठगी का मामला सामने आया और ठगी किसी और ने नहीं बल्कि उनके दोस्त ने ही मैनेजर बनकर जमीन दिलाने के एवज में की है। पुलिस ने उमेश यादव की शिकायत पर नागपुर के शैलेश ठाकरे के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 और 420 के तहत धोखाधड़ी और ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, उमेश यादव लंबे समय से नागपुर में जमीन खरीदने का विचार कर रहे थे। इस दौरान उनके एक दोस्त को इसकी जानकारी लगी। शैलेश ठाकरे नाम के इस व्यक्ति ने बंजर इलाके में प्लॉट देखा और उमेश यादव को 44 लाख रुपए में इस प्लॉट को लेने के लिए झांसे में फसाया। उमेश यादव ने ठाकरे के खाते में पैसे जमा कर दिए। लेकिन इस ठग ने अपने ही नाम पर प्लॉट खरीद लिया। जब उमेश ने शैलेश से पैसे वापस लौटाने को कहा तो उसने इंकार कर दिया। इसके बाद उमेश यादव ने शनिवार को आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।
दोस्त ही बना धोखेबाज
बता दें कि शैलेश ठाकरे कोराड़ी के रहने वाला है। वह उमेश यादव का दोस्त भी हैं। बताया जा रहा है कि शैलेश पहले कोई काम धंधा नहीं करता था। ऐसे में दोस्त की मदद करने के लिए उमेश यादव ने 2015 में अपने दोस्त को अपना मैनेजर बनाया। धीरे-धीरे शैलेश ने उनका विश्वास जीता और जब मौका मिला तो 44 लाख रुपए हड़प कर अपने ही दोस्त के साथ धोखाधड़ी कर दी।
कौन है उमेश यादव
बता दें कि उमेश यादव भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हैं, जो भारतीय टीम के अलावा आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं। वह नागपुर के ही रहने वाले हैं। उन्होंने अब तक 54 टेस्ट मैच में 165 विकेट, 75 वनडे मैच में 106 विकेट, 9 t20 इंटरनेशनल में 12 विकेट और आईपीएल के 133 मैचों में 135 विकेट अपने नाम किए हैं।
यह भी पढ़ें: रायपुरवालों ने देखा रोहित शर्मा का दम, टीम इंडिया का सीरीज पर कब्जा, 2nd ODI में न्यूजीलैंड 8 विकेट से हारा