एशिया कप 2023 में शामिल होने से पहले विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अपने अलीबाग स्थित प्लॉट पर पहुंचे, जहां उनके सपनों का घर बन रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा न केवल अपनी प्रोफेशनल लाइफ बल्कि अपनी पर्सनल और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इस बीच विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अलीबाग में एक बड़ा इन्वेस्टमेंट किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अलीबाग में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का 8 एकड़ में एक शानदार घर बन रहा है। आइए आपको बताते हैं इसकी कीमत और अन्य जानकारी...

अलीबाग बना कोहली और अनुष्का की पहली पसंद

खूबसूरत कोंकण तट के किनारे स्थित अलीबाग सेलिब्रिटी की पहली पसंद बन रहा है। यहां अक्सर सेलिब्रिटीज अपनी छुट्टियां मनाने शांत वातावरण में आते हैं। कुछ समय पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने यहां पर एक बड़ा प्लॉट खरीदा था। मिली जानकारी के अनुसार, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अलीबाग में एक जॉइंट रियल एस्टेट शुरू किया है जिसमें 2.54 एकड़ और 4.91 एकड़ में फैले दो अलग-अलग प्लॉट पर सौदा किया गया है। जिसकी कुल कीमत 19.24 करोड़ रुपए बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट और अनुष्का ने स्टांप ड्यूटी के रूप में 1.25 करोड़ का पेमेंट भी किया है।

Scroll to load tweet…

20000 स्क्वायर फीट में बनेगा विरुष्का का सपनों का महल

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अलीबाग में अपने सपनों के महल को पूरा करने के लिए वहां मौजूद हैं। उनका यह घर आर्किटेक्ट मजूमदार ब्रावो ने डिजाइन किया है, जिसमें लग्जरी की सारी सुख सुविधाएं मौजूद रहेगी। बताया जा रहा है कि यह घर 18 से 24 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। यह जमीन विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने रियल एस्टेट डेवलपर्स समीर हैबिटेट्स से खरीदी थी।

एशिया कप 2023 में नजर आएंगे विराट कोहली

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज खेलने के बाद विराट कोहली 23 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। वहीं, अनुष्का शर्मा की बात की जाए तो जल्द ही वो महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक चकदा एक्सप्रेस में नजर आएंगी।

और पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर क्रिकेटर की वाइफ ने I love my India पर किया खूबसूरत डांस