गरीबी में बचपन बिताकर करोड़ों रुपए की संपत्ति रखने वाले 5 भारतीय क्रिकेटर
- FB
- TW
- Linkdin
1. जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह वर्तमान में केवल भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया में अपने दमदार प्रदर्शन से नाम कमा रहे हैं। इस गेंदबाज के पास अभी 62 करोड़ रुपए की संपत्ति उपलब्ध है। लेकिन, उनके बचपन के बारे में लोग काम ही जानते होंगे। इस खिलाड़ी के पास एक ऐसा मौका भी आया था, जब पहनने के लिए टीशर्ट और जूते तक के पैसे नहीं थे। आज अपनी मेहनत के दम पर करोड़ों के मालिक बने हुए हैं।
2. मोहम्मद सिराज
जसप्रीत बुमराह बहुत जल्द भारतीय टीम के एक प्रमुख तेज गेंदबाज बन चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस खिलाड़ी के पास फिलहाल 57 करोड़ रुपए की संपत्ति उपलब्ध है। लेकिन, एक समय ऐसा था, जब इनके पिता घर चलाने के लिए रिक्शा चलाते थे। उन्होंने अपने बेटे को क्रिकेटर बनने के लिए अपना सब कुछ दांव पर रख दिया था। अब अपने मेहनत के दम पर पिता के साथ-साथ वह पूरे देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
3. टी नटराजन
टीम नटराजन को टीम इंडिया में जगह मिली थी, लेकिन वह ज्यादा समय तक अपनी जगह बरकरार नहीं रख सके। वह IPL, घरेलू क्रिकेट और कई टूर्नामेंट खेलकर अच्छी कमाई करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इस खिलाड़ी के पास अभी 14 करोड़ रुपए की संपत्ति है। लेकिन, एक समय ऐसा था जब उनके परिवार में कुल पांच बच्चे थे और पिता के पास पालन पोषण के लिए पैसे भी नहीं थे।
4. रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट में एक बहुत बड़ा नाम है। उनके पास करोड़ों रुपए का बंगला है और उनके शौक भी काफी महंगे हैं। रिपोर्ट की मानें, तो इस खिलाड़ी के पास 120 करोड़ रुपए की संपत्ति उपलब्ध है। लेकिन, एक समय ऐसा भी था जब जडेजा के पिता गार्ड की नौकरी करते थे और माता खुद एक नर्स थीं। इस खिलाड़ी ने अपने मेहनत और प्रदर्शन के दम पर आज क्रिकेट की दुनिया राज किया है।
5. हार्दिक-कुणाल पांड्या
हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के एक प्रमुख ऑलराउंडर हैं। उनके भाई कुणाल भी टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं। हार्दिक के पास 92 करोड़ रुपए की संपत्ति है, तो वहीं उनके भाई भी 60 करोड़ रुपए के मालिक हैं। लेकिन, दोनों भाइयों के लिए एक वक्त ऐसा था जब खाने के लिए भी पैसे की किल्लत थी। आज वह एक बहुत बड़ी हस्ती बन चुके हैं।