सार
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए सचिन दास ने 96 रन और कप्तान उदय सहारन ने 81 रनों की शानदार पारी खेली है।
World Cup under 19: भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका की टीम को दो विकेट से सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश किया। टीम इंडिया अंडर 19 ने नौंवी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए सचिन दास ने 96 रन और कप्तान उदय सहारन ने 81 रनों की शानदार पारी खेली है।
पांच बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है अंडर-19 टीम इंडिया
टीम इंडिया अंडर-19 का वर्ल्ड कप पांच बार जीत चुकी है। जबकि यह टीम नौवीं बार इस बार फाइनल में पहुंची है। तीन बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम का इस बार फाइनल में मुकाबला आस्ट्रेलिया या पाकिस्तान की टीम के साथ 11 फरवरी को होगा।
सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से हराया
वर्ल्ड कप अंडर-19 सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका की टीम को दो विकेट से हराया है। महज 32 रन पर चार विकेट गिर जाने पर कप्तान उदय सहारन और सचिन दास ने बेहद सूझबूझ की 171 रनों की पारी खेली। सचिन दास 96 रन बनाकर आउट हुए। जबकि कप्तान उदय सहारन 81 रन बनाकर आउट हुए। जीत से महज एक रन की दूरी पर भारतीय टीम थी तो 49वें ओवर में सहारन आउट हो गए। हालांकि, राज लिंबानी ने चौक्का मारकर जीत दिलाने के साथ ही टीम फाइनल में पहुंच गई।
इसके पहले साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी किया। भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। साउथ अफ्रीकी टीम ने सात विकेट गंवाकर निर्धारित 50 ओवर्स में 244 रन बनाएं। अफ्रीकी टीम के लहुआन ड्रे प्रिटोरियस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 76 रन बनाएं। प्रिटोरियस ने यह स्कोर 102 गेंदों पर छह चौक्कों और तीन सिक्सर की सहायता से बनाए। रिचर्ड सेलेत्सवाने ने 100 गेंदों में शानदार 64 रनों की पारी खेली।
यह भी पढ़ें: