सार
क्रिकेट को पहली बार ओलंपिक खेलों में जगह मिल चुकी है। आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने इसकी घोषणा की है। साल 2028 के ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट भी शामिल रहेगा।
Cricket In Olympics. इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी बोर्ड ने क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में शामिल करने की मंजूरी दे दी है। आईओसी के प्रसीडेंट थॉमस बाख ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि 2028 के लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट भी शामिल रहेगा। यह क्रिकेट के 128 साल के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है, जब ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को भी शामिल किया गया है। इससे पहले हाल ही में संपन्न हुए एशियाई खेलों में भी पहली बार क्रिकेट को शामिल किया गया था, जिसमें भारत ने गोल्ड मेडल जीता था।
मुंबई में आईओसी की मीटिंग
इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के एग्जीक्यूटिव बोर्ड की मीटिंग मुंबई में की गई। इसमें प्रेसीडेंट थॉमस बाख ने ऐलान किया कि 2028 के ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को भी शामिल किया जाएगा। लॉस एंजिल्स ओलंपिक गेम्स के ऑर्गनाइजर्स ने यह डिमांड रखी थी कि वे क्रिकेट, फ्लैग फुटबाल, लैक्रोस, स्वैक्श और बेसबाल-साफ्टबाल के इवेंट्स को शामिल करना चाहते हैं। नियमानुसार कोई भी मेजबान देश कुछ स्पोर्ट्स इवेंट्स को शामिल करने की मांग कर सकता है। इसी नियम के तहत क्रिकेट को भी शामिल करने की डिमांड की गई जिसे बोर्ड ने मान्यता दे दी है। यानि 2028 में क्रिकेट भी ओलंपिक का हिस्सा होगा।
पीएम मोदी करेंगे बोर्ड सेशन का उद्घाटन
इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के बोर्ड सेशन का आयोजन भारत में किया जा रहा है। 14 अक्टूबर को पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। यह कमेटी की 141 सेशन होगी। इस दौरान ओलंपिक खेलों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने हैं। यह सेशन फिलहाल करीब 40 साल के गैप के बाद आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले भारत में इसका आयोजन 1983 में किया गया था। बोर्ड सदस्यों ने कहा कि क्रिकेट पूरी दुनिया में काफी लोकप्रिय खेल है और ओलंपिक में शामिल होने के बाद इसकी लोकप्रियता और बढ़ जाएगी।
यह भी पढ़ें
मां का आशीर्वाद लेकर पाकिस्तान की गिल्लियां बिखेरेंग बुमराह, जानें क्या है खास प्लानिंग