- Home
- Sports
- Cricket
- IPL 2023: आधे मुकाबले खेल चुकी हैं सभी फ्रेंचाइजी टीमें, जानें टूर्नामेंट के 7 अमेजिंग फैक्ट्स
IPL 2023: आधे मुकाबले खेल चुकी हैं सभी फ्रेंचाइजी टीमें, जानें टूर्नामेंट के 7 अमेजिंग फैक्ट्स
- FB
- TW
- Linkdin
IPL 2023: पावर प्ले में चेन्नई सुपर किंग्स ने खूब लुटाए रन
प्वाइंट्स टेबल पर धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स नंबर 1 पर पहुंच गई लेकिन पावर प्ले में इस टीम ने सबसे ज्यादा रन लुटाए हैं। चेन्नई ने पावर प्ले में 10 से ज्यादा के औसत से रन दिए। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने पावर प्ले में सबसे किफायती गेंदबाजी की है और सिर्फ 7 के एवरेज से रन दिए हैं।
IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने रन भी खूब कूटे हैं
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने सिर्फ पावर प्ले में रन ही नहीं लुटाए हैं बल्कि रन बनाए भी हैं। सीएसके ने 9.66 की औसत से पावर प्ले में रन बनाए हैं। यहां भी दूसरे नंबर पर बैंगलोर की टीमहै। सबसे खराब पावर प्ले दिल्ली कैपिटल्स के रहे हैं जिसने सिर्फ 7.50 के औसत से रन बनाए।
IPL 2023: बल्लेबाजी में आरसीबी के डूप्लेसिस का कहर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान और ओपनर फाफ डू प्लेसिस ने बल्लेबाजी में अभी तक अपना झंडा गाड़ा है। इनके बल्ले से 7 मैचों में कुल 405 रन निकले हैं। फाफ डू प्लेसिस ने पावर प्ले का सबसे बेहतर इस्तेमाल किया है और पहले 6 ओवर में 184 रन ठोंक डाले हैं।
IPL 2023: डू प्लेसिस सिक्सर किंग- डेविड वार्नर चौकों के मास्टर
आईपीएल के 16वें सीजन में आरसीबी के फाफ डू प्लेसिस ने सबसे ज्यादा छक्के मारे हैं। 7 मैचों में कुल 25 छक्के मारकर यह खिलाड़ी सबसे आगे है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने कुल 44 चौके लगाए हैं।
IPL 2023: सीएसके से अजिंक्य रहाणे का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा
इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे गजब की बैटिंग कर रहे हैं, जब भी वे मैदान पर आते हैं तो चौके-छक्के की बारिश कर डालते हैं। रहाणे ने अभी तक 199.04 के स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाए हैं। इसके बाद आरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल का नंबर है जिन्होंने 188 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
IPL 2023: गुजरात टाइटंस के राशिद खान हैं नंबर वन गेंदबाज
आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी की और अभी तक 14 विकेट लेकर नंबर 1 की पोजीशन पर हैं। वहीं 13 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज दूसरे नंबर पर हैं। सबसे बेहतर इकॉनमी रेट की बात करें रविचंद्रन अश्विन ने सिर्फ 7.07 के औसत से रन दिए हैं।
IPL 2023: मेडन और डॉट गेंद किसने डाली
आईपीएल में अब तक खेले गए मैचों में मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा डॉट गेंद डाली है। सिराज की कुल 89 गेंद पर कोई भी रन नहीं बन पाया। वहीं मोहम्मद शमी दूसरे नंबर पर हैं और उनकी 88 गेंदों पर बल्लेबाज चमका खा गए। सबसे ज्यादा मेडन की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट ने 3 मेडन डाले हैं जबकि शमी ने 2 मेडन ओवर डाले हैं।
यह भी पढ़ें