सार
आईपीएल के 16वें सीजन की शुरूआत 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मैच से होगी। लेकिन आईपीएल शुरू होने से पहले ही बीसीसीआई कुछ बड़े कदम उठाने जा रहा है।
IPL 2023 BCCI. दुनिया के सबसे मशहूर क्रिकेट लीग के महाकुंभ का आगाज 31 मार्च को होगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला 16वें सीजन की शुरूआत करेगा। हालांकि इस बार आईपीएल सीजन में कई खिलाड़ी चोट की वजह से नहीं दिखाई देंगे। कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें उनके देश के क्रिकेट बोर्ड ने खेलने की इजाजत नहीं दी है। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं इंटरनेशनल मैचों की वजह से पूरे सीजन नें अपनी फ्रेचाइजी टीमों के साथ नहीं खेल पाएंगे।
बांग्लादेश-श्रीलंका के खिलाड़ियों पर बैन
ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को समय से रीलीज नहीं किया है। इसकी वजह से ये खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी टीमों से नहीं जुड़ पाए हैं। यह भी कहा जा रहा है कि इससे बीसीसीआई नाराज है और वह दोनों देशों के प्लेयर्स को 2024 की आईपीएल नीलामी के लिए बैन कर सकता है। इस सीजन में बांग्लादेश के शाकिब उल हसन, लिटन दास, मुस्तफिकुर रहमान खेलते नजर आएंगे। लेकिन आयरलैंड के साथ मौजूदा सीरीज की वजह से ये खिलाड़ी 9 अप्रैल को आईपीएल में शामिल होंगे। ये खिलाड़ी 9 से 15 मई के बीच भी उपलब्ध नहीं रहेंगे क्योंकि उसी दौरान आयरलैंड से वनडे सीरीज होनी है।
बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी नाराज
बांग्लादेश बोर्ड के इस कदम से बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी टीमें नाराज हैं। इनका कहना है कि जो खिलाड़ी पूरे सीजन के दौरान नहीं खेल सकते, उन्हें रजिस्टर्ड नहीं किया जाएगा। सिर्फ बांग्लादेश ही नहीं श्रीलंका के खिलाड़ी भी अप्रैल के पहले सप्ताह में जुड़ेंगे क्योंकि न्यूजीलैंड के साथ उनकी सीरीज चल रही है। फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने बताया कि हम इन देशों के खिलाड़ियों को नीलामी में लेने के बारे में फिर से विचार करेंगे। जो खिलाड़ी टूर्नामेंट में पूरी तरह से नहीं खेलेंगे, उन्हें टीम में शामिल करने पर फिर से विचार होगा।
यह भी पढ़ें
महिला प्रीमियर लीग 2023: नैट सिवर-ईसी वोंग का सुपर शो, फाइनल में दिल्ली से भिड़ेगी मुंबई इंडियंस