सार

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स बुधवार को राजस्थान रॉयल से महज 3 रनों से हार गई। इस मैच के बाद टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने खुलासा किया कि एमएस धोनी और सिसांडा मगाला चोटिल हो गए हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की परफॉर्मेंस ठीक ठाक ही चल रही है। टीम ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन यह टीम लगातार इंजर्ड प्लेयर से जूझ रही है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बुधवार को हुए मुकाबले के बाद सीएसके के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है।

धोनी को हुई घुटने में इंजरी

चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने हाल ही में खुलासा किया कि टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। इतना ही नहीं साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज से सिसांडा मगाला भी चोटिल हो गए हैं। जिसके चलते वह कुछ दिनों तक मैच खेलने में असमर्थ है। धोनी की चोट के बारे में बात करते हुए फ्लेमिंग ने कहा कि धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं, जो कि आप उनके कुछ मूवमेंट में देख सकते हैं। हालांकि, उनकी फिटनेस पेशेवर खिलाड़ी की तरह रही है और वह टूर्नामेंट शुरू होने से कई महीने पहले ही तैयारी शुरू कर देते हैं। उन्होंने रांची में नेट प्रैक्टिस की। फ्लेमिंग ने विश्वास जताया कि धोनी अपनी चोट को संभाल लेंगे और टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे।

दीपक चाहर और बेन स्टोक्स भी हुए बाहर

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन 16.25 करोड़ रुपए में इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन एड़ी की चोट के चलते वह इस साल टीम से बाहर हो गए हैं। वहीं, गेंदबाज दीपक चाहर भी आईपीएल 2023 से लगभग बाहर हो गए हैं। दरअसल, मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई थी। वहीं, तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला भी 2 हफ्ते के लिए टीम से बाहर हो गए हैं।

3 रनों से राजस्थान रॉयल्स ने दी सीएसके को शिकस्त

बुधवार को आईपीएल 2023 के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने-सामने थी। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 172 रन ही बना पाई। जिसमें डेवोन कॉन्वे ने 50 रनों की पारी खेली। अजिंक्य रहाणे ने 31 रन बनाए। तो वहीं, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी नाबाद 32 रनों की पारी महज 17 बॉलों में खेली।

 

 

बेंगलुरु से भिड़ेगी चेन्नई की टीम

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मुकाबला 17 अप्रैल 2023 को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होगा। पॉइंट्स टेबल की बात की जाए तो इस समय चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पांचवें पायदान पर है, जबकि आरसीबी की टीम 3 में से दो मैचों को जीतकर सातवें नंबर पर है।

और पढ़ें- IPL 2023: संदीप शर्मा का लास्ट ओवर सुपर शो, अश्विन-रहाणे मैदान पर भिड़े, फैंस की बढ़ती रही धड़कनें- मैच के टॉप मोमेंट्स