सार

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने भी नए कप्तान की घोषणा कर दी है। रिषभ पंत की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर दिल्ली की कप्तानी करेंगे।

 

DC New Captain. आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वार्नर अब दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान होंगे। वहीं अक्षर पटेल को भी टीम में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है और उन्हें उप-कप्तान बनाया गया है। रिषभ पंत कार एक्सिडेंट की वजह से इस सीजन में नहीं खेलेंगे जिसकी वजह से दिल्ली को नया कप्तान चुनना पड़ा है। सबसे बड़ी बात यह है टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

आईपीएल में अक्षर पटेल को बड़ी जिम्मेदारी

दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंजाइजी ने कहा कि डेविड वार्नर हमारे कप्तान होंगे जबकि अक्षर पटेल उनके डिप्टी रहेंगे। जिस मैच में डेविड वार्नर कप्तानी नहीं करेंगे, उस मैच में यह जिम्मेदारी अक्षर पटेल निभाएंगे। हाल ही में अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया है और इसकी वजह से उन्हें दिल्ली की टीम ने वाइस कैप्टन बनाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी अक्षर पटेल ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। अब देखना है कि आईपीएल में दिल्ली के लिए क्या करते हैं। फैंस की नजर अक्षर पटेल के हरफनमौला खेल पर रहेगी।

 

 

जब डेविड वार्नर ने बनाया सनराइजर्स को चैंपियन

डेविड वार्नर ने 2016 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की थी और टीम को एक बार चैंपियन बनाया था। इसके बाद 2020 तक वे कप्तान बने रहे लेकिन उसी साल हैदराबाद टीम मैनेजमेंट ने न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन को नया कप्तान चुन लिया। फिलहाल डेविड वार्नर चोट की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर हैं और स्वदेश लौट चुके हैं। यह भी कयास लगाए जा रहे थे कि वार्नर आईपीएल भी नहीं खेलेंगे लेकिन उनकी चोट इतनी गंभीर नहीं है और वे 31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के लिए भारत पहुंचेंगे।

2022 में डेविड वार्नर ने किया धांसू प्रदर्शन

आईपीएल 2022 में डेविड वार्नर ने शानदार बैटिंग की थी। उस दौरान उन्होंने कुल 12 मैच खेले और 48 की औसत से 432 रन बनाए। इन मैचों में वार्नर का स्ट्राइक रेट बेहतरीन रहा और उन्होंने 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अच्छी नहीं रही लेकिन वे आईपीएल में फिर फ्रेश शुरूआत करेंगे।

यह भी पढ़ें

IPL 2023: कौन हैं SRH के नए कप्तान एडेन मार्करम, सनराइजर्स को बना चुके हैं चैंपियन, कैप्टन बनकर इस खिताब पर भी किया कब्जा