सार

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 26वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (LSG vs RR) के बीच खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए और मुकाबला भी 10 रनों से जीत लिया है।

IPL 2023 RR vs LSG. आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 26वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (LSG vs RR) के बीच खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए। वहीं राजस्थान की टीम यह मुकाबला हार चुकी है। लखनऊ के 154 रनों के जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी। इस तरह से लखनऊ ने यह मैच 10 रनों से जीत लिया है।

लखनऊ की टीम ने बनाए 154 रन

टॉस हारने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर के बाद 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए। कप्तान केएल राहुल ने काइल मेयर के साथ पारी की शुरूआत की और 32 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हुए। वहीं काइल मेयर ने 42 गेंद पर 51 रनों की पारी खेली। इसके बाद आयुष बडोनी ने 1 रन बनाया और दीपक हुडा सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बैटिंग के लिए उतरे मार्कस स्टोइनिस ने 16 गेंद पर 21 रनों की पारी खेली। जबकि हार्ड हिटर निकोलस पूरन ने 20 गेंद पर 29 रन बनाए। क्रुणाल पंड्या 4 रन और युद्धवीर सिंह 1 रन ही बना सके। इस तरह से लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए।

कैसी रही राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से यशस्वी जायसवाल और जोश बटलर ने टीम को शानदार शुरूआत दिलाई और बिना विकेट गंवाए 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी की। यशस्वी जायसवाल को एक जीवनदान मिला लेकिन वे 35 गेंद पर 44 बना सके और स्टोइनिस की गेंद पर विकेट गंवा बैठे। इसके बाद संजू सैमसन क्रीज पर आए लेकिन 2 रनों पर ही दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए। शिमरन हेटमायर भी कुछ खास नहीं कर पाए और विकेट गंवा बैठे। इसके बाद जोस बटलर भी 41 गेंद पर 40 रनों की पारी खेलकर चलते बने। देवदत्त पडिक्कल ने 26 रनों की पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 144 रन बनाए। लखनऊ की टीम ने यह मैच 10 रनों से जीत लिया है।

यह भी पढ़ें

Watch Video: एबी डिविलियर्स को मिस कर रहे मि. नाग? वायरल वीडियो में हुई कई मजेदार बातें