सार

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में 56 मैच समाप्त हो चुके हैं और क्वालीफाई करने वाली टीमों की स्थिति भी क्लियर होने लगी है। राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर तीसरा स्थान पा लिया है।

IPL Points Table. आईपीएल के 16वें सीजन की तस्वीर कुछ-कुछ साफ हो गई है। 11 मैचों में 16 प्वाइंट के साथ गुजरात टाइटंस ने टॉप पोजीशन पा ली है। 12 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाला मुकाबला गुजरात टाइटंस जीत जाती है तो वह इस सीजन की पहली टीम होगी जो क्वालीफाई कर जाएगी। इसके बाद 15 अंकों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दूसरे पायदान पर है। मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के प्वाइंट बराबर हैं लेकिन नेट रनरेट के आधार पर राजस्थान की टीम आगे निकल चुकी है। इन तीनों टीमों के अलावा लखनऊ की टीम के पास भी मौका है, क्योंकि 11 मैचों में उनके 11 प्वाइंट हैं। अगर, लखनऊ की टीम बाकी के तीनों मैच जीत जाती है तो वह भी आगे बढ़ने की दावेदार होगी।

आईपीएल 2023: यह है प्वाइंट टेबल की मौजूदा स्थिति

  • गुजरात टाइटंस 11 मैच में 8 जीते कुल 16 प्वाइंट
  • चेन्नई सुपर किंग्स 12 मैच में 7 जीते कुल 15 प्वाइंट
  • राजस्थान रॉयल्स 12 मैच में 6 जीते कुल 12 प्वाइंट
  • मुंबई इंडियंस 11 मैच में 6 जीते कुल 12 प्वाइंट
  • लखनऊ सुपर 11 मैच में 5 जीते कुल 11 प्वाइंट
  • आरसीबी ने 11 मैच में 5 जीते कुल 10 प्वाइंट
  • केकेआर ने 12 मैच में 5 जीते कुल 10 प्वाइंट
  • पंजाब किंग्स 11 मैच में 5 जीते कुल 10 प्वाइंट
  • सनराइजर्स 10 मैच में से 4 जीते कुल 8 प्वाइंट
  • दिल्ली कैपिटल्स 11 मैच में से 4 जीते 8 प्वाइंट

आईपीएल 2023: इन 5 टीमों की उम्मीदें टूट सकती हैं

आईपीएल के 16वें सीजन में ज्यादातर टीमें ने शानदार शुरूआत की लेकिन बाद में वे पिछड़ गए। इनमें लखनऊ सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी टीमें शामिल हैं। इन टीमों ने शुरू के 2-3 मैच जीतने के बाद मोमेंट्म गंवा दिया और अब वे निचले पायदान पर हैं। लखनऊ के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें मुश्किल में है और अब कोई चमत्कार ही इन्हें क्वालीफाइंग राउंड में पहुंचा सकता है।

यह भी पढ़ें

IPL 2023: सबसे तेज हाफ सेंचुरी ठोंकी- सेंचुरी की परवाह नहीं, यशस्वी जायसवाल ने 98 रनों की पारी से फैंस का दिल जीता