सार
सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले में आरसीबी के कप्तान दर्द से कहलाते नजर आए और पेट पर पट्टी बांधकर खेलते दिखें।
स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग के 24वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। दोनों ही टीम ने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी की। हालांकि, आरसीबी की टीम यह मैच जीतने में कामयाब नहीं रही और 8 रन से चेन्नई ने उसे शिकस्त दे दी। इस मैच के दौरान सबकी ने कहा है बेंगलुरु के कप्तान फाफ डू प्लेसिस पर टिकी रही, जिन्होंने धुआंधार पारी तो खेली लेकिन इस दौरान उनकी चोट ने उन्हें और फैंस को खूब परेशान किया।
पट्टी बांधकर खेलते नजर आए आरसीबी के कप्तान
आरसीबी और सीएसके के बीच हुए मुकाबले के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डू प्लेसिस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उनके पेट पर एक बड़ी सी पट्टी बंधी हुई नजर आ रही है। इसके बाद से ही उनके फैंस खूब परेशान है कि आखिर प्लेसिस को हो क्या गया है? दरअसल, चेन्नई की बैटिंग के दौरान फील्डिंग करते हुए उनकी पसलियों में कुछ समस्या होने लगी थी। जिसके बाद 14वें ओवर में उन्होंने अपनी पसलियों को कवर करने के लिए बड़ी सी बैंडेज बांध लीं।
बल्लेबाजी के दौरान दर्द से कराहते दिखें फाफ डू प्लेसिस
सोमवार को हुए मैच के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए फाफ डु प्लेसिस ने बताया कि " मैं मैच की शुरुआत में चारों तरफ डाइव लगा रहा था। मुझे लगा कि मेरी पसलियों में कुछ दर्द है, जिसके कारण असुविधा हो रही है।" उन्होंने स्वीकार किया कि वह एक टीम के रूप में अच्छी तरह से पारी समाप्त नहीं कर पाए। इस बीच फाफ डु प्लेसिस ने खुलासा किया कि बल्लेबाजी करते समय चोट ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया था और आखिर तक उन्होंने अपनी शक्ति को दी। हालांकि उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले तक फिट होने के संकेत दिए।
डुप्लेसिस से खेली 62 रनों की धुआंधार पारी
इस मैच की बात की जाए तो चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए। जिसमें सबसे ज्यादा डेवोन कॉनवे और शिवम दुबे ने क्रमशः 83 और 52 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इस पहाड़ जैसे स्कोर को भेदने की पूरी कोशिश की। जिसमें कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 62 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने भी धुआंधार पारी खेली और 3 चौके और 8 छक्कों की मदद से 76 रन बनाएं। हालांकि, आरसीबी 20 ओवर में 218 रन ही बना पाई, जिसके चलते सीएसके ने यह मैच 8 रन से अपने नाम कर लिया।