सार

प्लेयर ऑफ द मैच ईशांत शर्मा को चुना गया। दिल्ली के मैच जीतने के बाद राजस्थान की जगह प्लेऑफ में पक्की हो गई है।

 

IPL 2024 DC Vs LSG: आईपीएल 2024 का 64वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जॉयन्ट्स के बीच हुआ। इस रोमांचक मुकाबला में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ को 19 रनों से हरा दिया। प्लेयर ऑफ द मैच ईशांत शर्मा को चुना गया। दिल्ली के मैच जीतने के बाद राजस्थान की जगह प्लेऑफ में पक्की हो गई है।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस मुकाबला में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में चार विकेट गंवाकर 208 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेज़र मैकगर्क के बिना रन बनाए आउट होने के बाद दिल्ली के बल्लेबाजों ने संभलकर खेला। अभिषेक पोरल ने 33 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली। उन्होंने चार सिक्सर और पांच चौक्के लगाए। शाईं होप ने 27 गेंदों में 38 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 23 गेंदों में 33 रन बनाया। ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंदों में आतिशी पारी खेलते हुए नॉटआउट 57 रन बनाया। इसमें चार सिक्सर और तीन चौक्के शामिल रहे। अक्षर पटेल भी नॉटआउट 14 रन बनाए। नवीन उल हक ने दो विकेट और रवि बिश्नोई व अरशद खान ने एक-एक विकेट झटके।

लक्ष्य के पहले बिखर गई लखनऊ टीम

दिल्ली से मिले लक्ष्य को पाने के लिए उतरी लखनऊ सुपर जॉयन्ट्स की टीम की शुरूआत काफी खराब रही। मध्यमक्रम के बल्लेबाज निकोलस पूरन और निचले क्रम में अरशद खान को छोड़ दें तो कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकामयाब दिखा। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 12 रन तो केएल राहुल ने 5 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस ने भी 5 रन बनाए। दीपक हुड्डा शून्य पर एलबीडब्ल्यू हो गए। निकोलस पूरन ने 27 गेंदों में ताबड़तोड़ रन बटोरते हुए 61 रन बनाया। आयुष बदोनी ने 6 रन तो कुणाल पांड्या ने 18 रन बनाया। अरशद खान 33 गेंदों में नॉटआउट 58 रन बनाए। युद्धवीर सिंह ने 14 रन तो रवि बिश्नाई व नवीनउल हक ने दो-दो रन बनाए। 20 ओवर्स की समाप्ति पर नौ विकेट गंवाकर लखनऊ 189 रन ही बना सकी। ईशांत शर्मा ने तीन विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। खलील अहमद, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और ट्रिस्टन स्टब्स को एक-एक विकेट मिले।

यह भी पढ़ें:

IPL 2024 RCB Vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के 188 रनों के लक्ष्य को न भेद सका दिल्ली कैपिटल्स, 47 रनों से हार