सार

आईपीएल 2024 में कई सारे उलटफेर देखने को मिल रहे हैं। गुजरात टाइटंस के मेन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल होने के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह टीम में मीडियम पेसर संदीप वॉरिअर को शामिल किया गया है।

स्पोर्स्ट्स डेस्क। आईपीएल 2024 में मोहम्मद शमी के चोटिल हो जाने के बाद गुजरात टाइटंस को उनका रिप्लेसमेंट मिल गया है। टीम ने शमी की जगह तेज गेंदबाज संदीप वॉरिअर को टीम में शामिल करने का ऐलान कर दिया है। फ्रंचाइजी ने 50 लाख रुपये में इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है। शमी के आईपीएल से आउट होने  से टीम को तगड़ झटका लगा है। गुजरात ने संदीप वॉरिअर के ऊपर भरोसा जताया है, ऐसे में यह उनके लिए परफॉर्म करने का अच्छा मौका है।

एंकल सर्जरी के कारण आईपीएल से बाहर
शमी ने हाल ही में अपनी एंकल की सर्जरी कराई है। फिलहाल वह अपनी चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। फिलहाल शमी के स्थान पर आईपीएल में शामिल किया गया है। शमी वर्ल्ड कप के बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं। एंकल इंजरी के कारण ही वह पूरी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर रहे हैं। शमी ने पिछले दिनों ही लंदग नें एंकल का ऑपरेशन कराया है। गुजरात टाइटंस का पहले मैच मुंबई इंडियंस के साथ 24 मार्च को होगा।

पढ़ें IPL 2024: कब, कहां कैसे फ्री में देखें आईपीएल के सभी मैच, जानें A-Z Details

 संदीप को पांच आईपीएल मैचों का एक्सपीरियंस
मोहम्मद शमी के स्थान पर गुजरात टाइटंस ने संदीप वॉरिअर को टीम में जगह दी है। संदीप वॉरिअर को आईपीएल 2019 में पहली बार शामिल किया गया था। संदीप गुजरात की टीम से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स में शामिल हुए थे। वह केकेआर में 2019 से 2021 तक रहे थे। हालांकि इस दौरान संदीप के हिस्से में सिर्फ पांच आईपीएल मैच ही आए थे। संदीप ने आईपीएल करिअर में अब तक जो विकेट ही लिए हैं।  ऐसे में इस बार शमी के चोटिल होने से उन्हें गुजरात की टीम में अपना परफॉर्मेंस दिखाने के बढ़िया अवसर मिल रहा है।