सार
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का आगाज बस होने वाला है, लेकिन इससे पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा और 4.6 करोड़ी ये तेज गेंदबाज चोटिल होने के कारण आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गया।
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होने से पहले ही कई खिलाड़ी चोटली होने या सर्जरी के चलते लीग से बाहर हो गए हैं। जिसमें मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज और श्रीलंका के खिलाड़ी दिलशान मदुशंका हाल ही में बांग्लादेश में वनडे सीरीज में चोटिल हो गए थे और आईपीएल से भी बाहर हो गए है। मुंबई इंडियंस ने उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया और अंडर-19 वर्ल्ड कप के खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया। उधर गुजरात टाइटंस ने भी मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के रूप में इस खिलाड़ी को चुन लिया है।
दिलशान की जगह मुंबई में शामिल हुआ है यह खिलाड़ी
आईपीएल 2024 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका को 4.6 करोड़ रुपए में खरीदा था। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान 9 मुकाबले में 21 विकेट चटकाए थे। लेकिन हाल ही में वनडे सीरीज के दौरान वह चोटिल हो गए और आईपीएल 2024 से बाहर हो गए। अब मुंबई इंडियंस ने दिलशान मदुशंका की जगह साउथ अफ्रीका के क्वेना मफाका को अपनी टीम में शामिल किया है। 17 साल के इस तेज गेंदबाज ने अभी तक कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला, लेकिन अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने 21 विकेट चटकाए थे और वह टूर्नामेंट के बेस्ट खिलाड़ी भी बने थे।
15 साल की उम्र से खेल रहे अंडर-19
क्वेना मफाका ने 15 साल की उम्र में ही साउथ अफ्रीका के लिए अंडर-19 टीम में डेब्यू कर लिया था और वह अब तक दो वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं। उन्हें जूनियर रबाडा भी कहा जाता है। बता दें कि मुंबई इंडियंस अपना पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ 24 मार्च को अहमदाबाद में खेलेगी। यह मैच शाम 7.30 बजे से होगा।
गुजरात टाइटंस को मिला मोहम्मद शमी का रिप्लेसमेंट
दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी एंकल सर्जरी के चलते आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह भी टीम ने रिप्लेसमेंट का अनाउंसमेंट कर दिया है। गुजरात टाइटंस ने तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले संदीप वॉरियर को टीम में शामिल किया है। संदीप ने 2021 में t20 डेब्यू किया है और आईपीएल में वह कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस की टीम के लिए खेल चुके हैं। हालांकि, उन्हें इन टीमों में ज्यादा एक्सपोजर नहीं मिला, लेकिन गुजरात टाइटंस में मोहम्मद शमी की जगह खेलने में उन्हें अच्छा एक्स्पोजर मिल सकता है।
और पढ़ें- IPL 2024: कब, कहां कैसे फ्री में देखें आईपीएल के सभी मैच, जानें A-Z Details