सार

चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मुकाबला में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटन्स ने 147 रन बनाया। गुजरात की पूरी टीम 19.3 ओवर्स में आउट हो गई।

IPL 2024 RCB Vs GT Highlights: आईपीएल 2024 का 52वां मुकाबला गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबला में बेंगलुरू ने गुजरात टाइटन्स को चार विकेट से हराकर प्लेऑफ के लिए उम्मीद बरकरार रखी है। मोहम्मद सिराज प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मुकाबला में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटन्स ने 147 रन बनाया। गुजरात की पूरी टीम 19.3 ओवर्स में आउट हो गई। सलामी बल्लेबाजों ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल डबल डिजिट तक नहीं पहुंच सके। मोहम्मद सिराज ने साहा को एक रन पर तो गिल को दो रन पर पैवेलियन भेज दिया। दोनों ने सात-सात गेंदें खेली। साई सुदर्शन भी 6 रन पर कैमरुन ग्रीन का शिकार बनें। शाहरूक खान ने 37 रन बनाया लेकिन वह रन आउट हो गए। डेविड मिलर भी 30 रन बनाए और कैम शर्मा की गेंद पर आउट हो गए। राहुल तेवतिया ने 35 रन बनाए तो राशिद खान ने 18 रन जोड़े। विजय शंकर ने 10 रन बनाया। मानव सुथार एक रन पर तो मोहित शर्मा बिना खाता खोले ही पैवेलियन लौट गए।

आरसीबी की सलामी जोड़ी ने जीत की रखी नींव

लक्ष्य को हासिल करने उतरे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के सलामी बल्लेबाजों ने सधी हुई बल्लेबाजी की। विराट कोहली ने 42 रन तो कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने 64 रन बनाएं। विराट ने 27 गेंदों पर चार सिक्सर और दो चौक्कों की सहायता से यह रन बनाया। फॉफ ने तो महज 23 गेंदों में 64 रन बना डाले। इसमें दस चौक्के और तीन सिक्सर शामिल रहा। सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस के आउट होते ही टीम धड़ाधड़ा बिखरने लगी। विल जैक्स एक रन तो रजत पाटीदार दो रन, ग्लेन मैक्सवेल चार तो कैमरुन ग्रीन एक रन पर आउट हो गए। लेकिन एक छोर पर विराट कोहली जमे रहे। हालांकि, छठें विकेट के रूप में विराट भी आउट हो गए। दिनेश कार्तिक और स्वप्निल सिंह ने टीम को जीत दिलाई। कार्तिक ने 12 गेंदों में 21 रन बनाए तो स्वप्निल ने 9 गेंदों में 15 रन जोड़े। दोनों नाबाद रहे। बेंगलुरू ने 13.4 ओवर्स में छह विकेट के नुकसान पर 152 रन बना मुकाबला चार विकेट से जीत लिया।

यह भी पढ़ें:

IPL 2024 MI Vs KKR: पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियन्स प्लेऑफ रेस से बाहर, कोलकाता ने वानखेड़े में हराया