सार

Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders: पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 31वां मुकाबला न्यू चंडीगढ़ में खेला जाएगा। पंजाब अपने घर पर खेलने उतर रही है। दोनों टीमों के पास एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी हैं।

 

IPL 2025 PBKS vs KKR Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 31वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच न्यू चंडीगढ़ में खेला जाएगा। इस सीजन में अब तक दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो दोनों ने कमाल का खेल दिखाया है। पॉइंट्स टेबल में इस समय KKR नंबर 5 और PBKS 6 पर मौजूद हैं। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब ने 5 में 3 जीत दर्ज की है, जबकि अजिंक्य रहाणे की कोलकाता टीम को 6 में 3 जीती है। दोनों टीमों के पास एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी भरे हुए हैं। ऐसे में एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।

आज न्यू चंडीगढ़ स्टेडियम में कैसा होगा पिच का मिजाज?

महाराजा यादविंदर सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, मुल्लांपुर की पिच रिपोर्ट पर एक नजर डालें, तो यहां पर बल्लेबाजों के लिए काफी मौज रहता है। पिछले 7 मैचों में चेज करने वाली टीमों ने 57 प्रतिशत मुकाबले अपने नाम कर चुकी है, जबकि डिफेंड करने वाली टीमों को 43 प्रतिशत जीत मिली है। इस मैदान पर पहली बल्लेबाजी का औसत स्कोर 180 और दूसरी का भी 170 ही रहा है। मुल्लांपुर में सबसे ज्यादा रन 218 रन है, जो पंजाब किंग्स ने बनाए हैं। वहीं, सबसे लोएस्ट टोटल 142 रह रहा है। 10 मुकाबलों में तेज गेंदबाजी ज्यादा असरदार रही है। पेसर्स ने 94 विकेट लिए हैं, जबकि 41 स्पिन गेंदबाजी को मिली है। इस आंकड़े के हिसाब से आज तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिल सकता है।

PBKS और KKR के बीच हेड टू हेड आंकड़े पर एक नजर

पंजाब और कोलकाता के बीच खेले गए हेड टू हेड आंकड़े की बात करें, तो पिछले 10 मैचों में PBKS ने 4 और KKR ने 6 अपने नाम किए हैं। आखिरी बार दोनों टीमों का सामना आईपीएल 2024 में हुआ था, जिसमें पंजाब ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। वह काफी हाई स्कोरिंग देखने को मिला था, जिसमें केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 261 रन बनाए थे। जवाब में पीबीकेएस की टीम ने इस बड़े लक्ष्य को 8 विकेट से हासिल कर लिया था। यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज भी रहा है। ऐसे में एक बार फिर से मैदान पर चौके और छक्कों की बरसात हो सकती है। दोनों टीमों के पास बल्लेबाजी में फायर पावर मौजूद है।

PBKS की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी):

प्रभासीमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोयनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जेन्सन, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, यूजवेंद्र चहल, वयस्क विजयकुमार/यश ठाकुर।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: सूर्यांश सेगड़े, प्रवीण दुबे, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद।

PBKS की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी):

प्रियांश आर्य, प्रभासीमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोयनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जेन्सन, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, यूजवेंद्र चहल।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: वयस्क विजयकुमार, सूर्यांश सेगड़े, प्रवीण दुबे, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद।

KKR की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी):

क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे(कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोरा, स्पेंसर जॉनसन/मोईन अली, वरुण चक्रवर्ती।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, रोवमेन पॉवेल, लवणीत सिसोदिया।

KKR की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी):

क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे(कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोरा, स्पेंसर जॉनसन/मोईन अली।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: वरुण चक्रवर्ती, मनीष पांडे, रोवमेन पॉवेल, लवणीत सिसोदिया।