Royal Challengers Bengaluru: डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मालिकाना हक वाली कंपनी उसमें हिस्सेदारी बेच रही है। पिछले सीजन 18 साल के बाद फ्रेंचाइजी को खिताब जीतने का सपना पूरा हुआ था। कांतारा मूवी से रिश्ता जुड़ने वाला है।
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन होने में अब 1 महीने से कम का समय रह गया है। इसी बीच डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा के लिए डायरेक्टरों ने आरसीबी को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रही है। कांतारा, केजीएफ और सालार जैसी मूवीज की निर्माता कंपनी होमबेल फिल्म के आरसीबी में हिस्सेदारी को लेकर टीम के मालिकाना हक वाली वर्तमान कंपनी डियागो इंडिया से संपर्क भी हुई है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है, कि दोनों के बीच आईपीएल 2026 से पहले डील डन हो सकती है।
पहले आरसीबी के साथ काम कर चुकी है होमबेल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो होमबेल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का काफी पुराना रिलेशन है। पहले भी दोनों मिलकर बातचीत कर चुके हैं। साथ ही काम करने का भी अनुभव है। होमबेल फिल्म्स साल 2023 के अप्रैल महीने में आरसीबी की ऑफिशियल डिजिटल पार्टनर है। टीम के लिए कई सारे एंगेजमेंट कैंपेन भी उनके द्वारा चलाए गए हैं। इसके अलावा सिनेमेटिक मैच टीजर्स, क्रिएटिव प्रोमोज भी बनाए गए हैं। वनइंडिया और क्रिकट्रैकर की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रॉडक्शन हाउस अब आरसीबी में इन्वेस्ट करना चाहती हैं। इसी के चलते उन्होंने टीम में हिस्सेदारी लेने की इच्छा जताई है।
और पढ़ें- आंद्रे रसल पर ये 3 फ्रेंचाइजी आईपीएल 2026 ऑक्शन में लुटा सकती हैं करोड़ों रुपए
आरसीबी को खरीदने में इन उद्योगपतियों की दिलचस्पी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल की बहुत पॉपुलर फ्रेंचाइजी है। ऐसे में इस टीम को खरीदने के लिए बड़े से बड़े उद्योगपति दिलचस्पी दिखा रहे हैं। देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक गौतम अडानी, JSW ग्रुप, देवयानी इंटरनेशनल, सीरम इंस्टीट्यूट और जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामत ने भी इसमें अपनी दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि, अभी तक यह क्लियर नहीं हो पाया है, कि इनमें से किस-किस ग्रुप ने वास्तव में टीम की मालिक डियागो इंडिया को आधिकारिक प्रपोजल दिया है। इनमें से किसी ने भी इसे खरीदा, तो फ्रेंचाइजी को बड़ा फायदा होगा।
आईपीएल 2025 में आरसीबी ने रचा इतिहास
इंडियन प्रीमीयर लीग में 18 सालों के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इतिहास रच दिया है। रजत पाटीदार की कप्तानी में पहली बार टीम ने खिताब अपने नाम कर लिया। विराट कोहली का सपना भी पूरा हुआ। फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर आरसीबी ने सभी फैंस को खुश किया। हालांकि, इसके बाद बड़ा झटका भी लगा, जब विक्ट्री परेड के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई और टीम के ऊपर संकट गहरा गई। इसके चलते आईपीएल 2026 में आरसीबी सभी मैच पुणे में खेलेगी।
और पढ़ें- ये 3 खिलाड़ी आईपीएल 2026 ऑक्शन में तोड़ सकते हैं पंत का रिकॉर्ड, 27 करोड़ के पार लगेगी बोली!
