IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन का ऑक्शन होने में अब एक महीने से कम समय रह गया है। इसे लेकर आईपीएल फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, क्योंकि इस बार का मिनी एक्शन बेहद दिलचस्प होने वाला है। कई बड़े खिलाड़ी नीलामी में उतर रहे हैं।
IPL 2026 Mini Auction: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में मिनी ऑक्शन होने वाला है। इस सीजन की नीलामी फैंस के लिए काफी दिलचस्प होगा, क्योंकि एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों के ऊपर बोली लगने वाली है। ऐसे में हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके ऊपर पिछले सीजन फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसे लुटाए थे, लेकिन इस बार कौड़ियों के भाव में बिक सकते हैं।
लियम लिविंगस्टन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रिलीज कर दिया है। पिछले सीजन चैंपियन बनने के बाद भी आईपीएल 2026 के लिए इस खिलाड़ी के ऊपर फ्रेंचाइजी ने भरोसा जताया। पिछले सीजन उन्हें 8.75 करोड़ रुपए में खरीदा गया था। हालांकि, उनका प्रदर्शन पैसों के हिसाब से बेहद खराब रहा। उन्होंने 8 इनिंग्स में 112 रन बनाए और 5 इनिंग में गेंद से 2 विकेट लिए। इस बार इनके ऊपर बड़ी बोली लगने की उम्मीद कम है।

जैक फ्रेजर मैकग्रक
युवा ऑस्ट्रेलियाई ओपनर जैक फ्रेजर मैकग्रक ने पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया। हालांकि, पहले सीजन वो बल्ले से छा गए थे और 9 इनिंग में 234.04 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए थे। उनके इस प्रदर्शन के चलते दिल्ली ने RTM कार्ड का इस्तेमाल करके 9 करोड़ रुपए में खरीदा। लेकिन, आईपीएल 2025 में 6 पारियों में 55 रन बनाए। ऐसे में अब इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया गया है और मेगा ऑक्शन में उतरने वाले हैं। मिनी नीलामी में बड़ी रकम मिलना मुश्किल है।

रवि बिश्नोई
भारतीय स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई भी आईपीएल 2026 मिनी नीलामी में उतरने जा रहे हैं। लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए पिछला सीजन खेल रहे बिश्नोई रिलीज कर दिए गए हैं। बीते सीजन 11 करोड़ रुपए देकर इन्हें टीम में रखा गया था, लेकिन पैसों के हिसाब से प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इसके अलावा टीम में दिग्वेश राठी ने कमाल की गेंदबाजी की, जिसके बाद अब इनका खेलना मुश्किल हो गया है। यही वजह है, कि टीम ने भरोसा नहीं जताया और अब नीलामी के लिए भेज दिया। ऐसे में इनके ऊपर कई टीमें ऑक्शन में जरूर जाएंगी, लेकिन बड़ी रकम मिलना मुश्किल होगा।
और पढ़ें- आईपीएल 2026: अय्यर से बेबी मलिंगा तक..., ये हैं रिलीज होने वाले 5 सबसे महंगे खिलाड़ी

ग्लेन मैक्सवेल
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल टीम से रिलीज कर दिए गए हैं। ऐसे में मिनी नीलामी में इनके ऊपर भी बोली लगने की संभावना है, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है, कि इनका पिछला कुछ सीजन खास नहीं रहा है। पिछले सीजन पंजाब ने 4.2 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन प्रदर्शन के नाम पर 6 इनिंग्स में 48 रन बनाए और 4 विकेट लिए। इस खराब परफॉर्मेंस के चलते टीम ने बाहर का रास्ता दिखा दिया और अब नीलामी में आने वाले हैं। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भी खेल रहे थे, लेकिन कुछ कमाल नहीं कर पाए। अब आईपीएल 2026 में बड़ी बोली लगना आसान नहीं होगा।

वेंकटेश अय्यर
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2025 में 23.75 करोड़ रुपए लेने वाले वेंकटेश अय्यर बाहर हो चुके हैं। यह पहली बार नहीं है जब फैंस हैरान हुए हैं, उसे समय भी लोगों को सदमा लगा था, जब इतनी बड़ी रकम नीलामी में दी गई थी। पिछले सीजन के यह तीसरी सबसे महंगे खिलाड़ी थे, लेकिन प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 7 इनिंग्स में 142 रन बनाए। ऐसे में टीम ने अब बाहर का रास्ता दिखाया है। आईपीएल 2026 महीने 10 करोड़ रुपए भी दे दिए गए, तो एक बार फिर क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगेगा।
और पढ़ें- Flashback: IPL 2008 के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे? 1 हुआ था मालामाल
