सार

आईपीएल के मेगा स्टार डेविड वॉर्नर इस बार नीलामी में नहीं बिके। 2009 से आईपीएल में खेल रहे वॉर्नर ने 184 मैचों में 6,565 रन बनाए हैं, लेकिन इस बार किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में रुचि नहीं दिखाई।

आईपीएल के मेगा स्टार कहे जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर इस बार नीलामी में बिक्री नहीं हुए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके वॉर्नर का आईपीएल करियर भी अब खत्म होता दिख रहा है।

2009 से आईपीएल में खेलते आ रहे डेविड वॉर्नर ने 184 मैचों में 6,565 रन बनाए हैं। उन्होंने 4 शतक और 62 अर्धशतक जड़े हैं। डेविड वॉर्नर 2015, 2017 और 2019 के आईपीएल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाकर कुल तीन बार आईपीएल ऑरेंज कैप जीतने में कामयाब रहे थे। पिछले आईपीएल टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले डेविड वॉर्नर को इस बार किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में रुचि नहीं दिखाई।

डेल्ही टीम में शामिल होने से पहले डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद टीम के चैंपियन खिलाड़ी माने जाते थे। ऑरेंज आर्मी के कप्तान के रूप में वॉर्नर ने 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बनाया था।

दूसरे दिन शुरुआती 8 खिलाड़ियों में से 6 अनसोल्ड!

दूसरे दिन की नीलामी 'अनसोल्ड' के साथ शुरू हुई। सोमवार को नीलामी सूची में पहला नाम केन विलियमसन का था। लेकिन न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज को खरीदने के लिए कोई भी टीम तैयार नहीं हुई। इसके बाद नीलामीकर्ता द्वारा पुकारे गए 7 खिलाड़ियों में से 5 अनसोल्ड रहे। ग्लेन फिलिप्स, रहाणे, मयंक, पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर बिक्री नहीं हुए।

13वीं बार नीलामी में बिके उनादकट!

जयदेव उनादकट 13वीं बार आईपीएल नीलामी में बिके। सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें ₹1 करोड़ में खरीदा। आईपीएल में सबसे ज्यादा बार नीलाम होने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड उनादकट के नाम है। कोई भी अन्य खिलाड़ी 7 से ज्यादा बार नीलामी में नहीं बिका है।

नीलामी में ही नहीं आया 43 साल के जिमी एंडरसन का नाम!

पहली बार आईपीएल नीलामी के लिए अपना नाम दर्ज कराने वाले इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज, 43 वर्षीय जेम्स एंडरसन को निराशा हाथ लगी। एंडरसन का नाम नीलामी में ही नहीं आया। पहले 1500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज कराया था। इनमें से 577 खिलाड़ियों को नीलामी की अंतिम सूची में शामिल किया गया था। नीलामी में फ्रेंचाइजी ने आखिरी दौर में भी एंडरसन के नाम का सुझाव नहीं दिया, इसलिए उनका नाम नीलामी में नहीं लिया गया।