सार
बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन साउथ अफ्रीका में होने वीला टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेलेंगे। आखिर क्यों इस बाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज को टीम का हिस्सा होने के बाद भी खेलने को मौक नहीं मिल पा रहा।
स्पोर्ट्स डेस्क। बाएं हाथ के हरफनमौला बल्लेबाज ईशान किशन जिसका वनडे और टेस्ट रिकॉर्ड हर किसी को प्रभावित करता है उसे वर्ल्डकप से लेकर अब तक क्यों मैदान पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिल पा रहा है। साउथ अफ्रीका सीरीज में भी उन्हें एक भी वनडे मैच खेलने का मौका नहीं मिला। अब टेस्ट सीरीज से भी वह बाहर हो गए हैं।
ईशान किशन के बारे में खुलासा हुआ है कि इंजर्ड होने के कारण वह साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरिज से बाहर हो गए हैं। जबकि सूत्रों की माने तो टीम का हिस्सा होने के बाद भी किसी भी मैच में उन्हें मौका नहीं दिए जाने से परेशान होकर वह भारत लौट आए हैं।
ईशान को मौका न मिलने का क्या कारण…
साउथ अफ्रीका दौरे पर ईशान किशन के अलावा टीम में दो विकेटकीपर बल्लेबाज और भी हैं। इनमें एक तो कप्तान केएल राहुल ही थे। जबकि दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन थे। साउथ अफ्रीका में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन भी किया था। अंतिम निर्णायक मैच मेें संजू की शतकीय पारी के बदौलत ही टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी।
वर्ल्ड कप में कम मिला मौका
ईशान किशन को वर्ल्ड कप में भी खेलने का मौका नहीं मिला था। सिर्फ एक मैच में उन्हें हार्दिक पांड्या के स्थान पर मौका दिया गया फिर सूर्य कुमार यादव को टीम में शामिल कर लिया गया। जबकि वह हर मैच में फ्लॉप साबित हुए।
ईशान किशन के रिकॉर्ड
बाएं हाथ के विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 16 वनडे मैचों की 15 पारियों में 617 रन बनाए हैं। इसमें एक दोहरा शतक और पांच अर्धशतक भी शामिल हैं। वनडे में ईशान किशन का औसत 44.07 और स्ट्राइक रेट 106.01 का है। टी20 में ईशान ने 27 मैचों और 653 रन जोड़े हैं।