सार
क्रिकेटर मनोज तिवारी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास (Manoj Tiwary Retirement) का ऐलान कर दिया है। मनोज तिवारी वर्तमान में पश्चिम बंगाल सरकार में खेल मंत्री का पद संभाल रहे हैं।
Manoj Tiwary Retirement. टीम इंडिया के लिए खेल चुके क्रिकेटर मनोज तिवारी ने क्रिकेट के सभी फॉर्म्स से संन्यास की घोषणा कर दी है। 37 साल के मनोज तिवारी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खेल चुके हैं, वे इस वक्त पश्चिम बंगाल सरकार में खेल मंत्री का पद संभाल रहे हैं। 3 अगस्त 2023 को मनोज तिवारी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। संभवतः अब वे फुल टाइम पॉलिटिशयन के तौर पर काम करने का मन बना चुके हैं।
कैसा रहा क्रिकेटर मनोज तिवारी का करियर
मनोज तिवारी पश्चिम बंगाल के लिए क्रिकेट खेलते रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 12 वनडे मैच और 3 टी20 मुकाबले खेले हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में मनोज तिवारी के नाम शतक भी दर्ज है। मनोज तिवारी 2015 में भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं और वे फरवरी 2023 तक डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते रहे। बंगाल की रणजी ट्रॉफी टीम के सबसे टैलेंटेड खिलाड़ियों में मनोज तिवारी का नाम लिया जाता है। टीम इंडिया के लिए वनडे में 1 शतक और 1 अर्धशतक मनोज तिवारी के नाम है। 2008 से 2015 के बीच उनका चयन टीम में होता रहा और कुल 12 वनडे उन्होंने खेला।
रिटायरमेंट पर मनोज तिवारी ने किसे थैंक्यू कहा
मनोज तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए लिखा कि क्रिकेट के सभी फार्मेट को गुडबाय। इस खेल ने मुझे सब कुछ दिया है। मैंने जो भी चीजें सोची और सपने देखे, वह सब क्रिकेट की वजह से ही पूरे हुए। लाइफ में मुश्किल हालात के वक्त भगवान और क्रिकेट ही मेरा सहारा बने और मुझे पूरी उम्मीद है कि जिंदगी भर मुझे यह सहारा मिलता रहेगा।
डोमेस्टिक क्रिकेट के हीरो मनोज तिवारी
मनोज तिवारी का डोमेस्टिक करियर बेहद शानदार रहा और वे पश्चिम बंगाल के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा दिल्ली डेयर डेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे सुपर जियांट्स जैसी टीमों के लिए क्रिकेट खेला है।
यह भी पढ़ें