सार

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में मतभेद बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते पूर्व पाक स्टार मोहम्मद यूसुफ ने चयन समिति से इस्तीफा दे दिया है। टीम के खराब प्रदर्शन और आंतरिक कलह के कारण यह कदम उठाया गया है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में मतभेद बढ़ता जा रहा है। पूर्व पाक स्टार मोहम्मद यूसुफ ने चयन समिति से इस्तीफा दे दिया है। मोहम्मद यूसुफ ने एक्साइल में लिखा है कि निजी कारणों से उन्होंने यह कदम उठाया है। पाकिस्तान टीम की लगातार हार और खराब प्रदर्शन के बाद चयन समिति के खिलाफ व्यापक शिकायतें सामने आई थीं। इसके बाद पाकिस्तान अंडर 19 टीम के पूर्व कोच मोहम्मद यूसुफ ने इस्तीफा दे दिया। 

पिछले जुलाई में, पीसीबी ने सात सदस्यीय चयन समिति से वहाब और अब्दुल रज्जाक को हटा दिया था। उनकी जगह किसी और को नियुक्त नहीं किया गया है। ऐसे में 7 अक्टूबर से शुरू हो रही इंग्लैंड सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का चयन करना पीसीबी के लिए चुनौती साबित होगा। हाल ही में, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी कामरान अकमल ने पाकिस्तान टीम की कड़ी आलोचना की थी।

 

कामरान अकमल ने कहा कि कुछ लोगों का अहंकार पाक टीम के खराब प्रदर्शन का कारण है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बीसीसीआई से सीखना चाहिए। अकमल के शब्द थे... ''पीसीबी का रवैया ही सभी समस्याओं की जड़ है। बोर्ड में कुछ लोगों के अहंकार के कारण पाक टीम को काफी परेशानी हो रही है। पेशेवर रवैया क्या होता है, यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बीसीसीआई से सीखना चाहिए।'' अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर यह बात कही।

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने आगे कहा... ''बीसीसीआई का टीम चयन, कप्तान, कोच, ये सब बहुत अच्छा है। यही कारण है कि भारतीय टीम नंबर एक पर है। वनडे और टी20 वर्ल्ड कप में टीम चयन में बड़ी चूक हुई है।'' अकमल ने कहा। उनके इस बयान पर फैन्स के मिले-जुले रिएक्शन आए। विरोध बढ़ने पर अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज खिलाड़ियों और पीसीबी के लिए अग्निपरीक्षा साबित होगी।